IFS अफसर सुशांत पटनायक के घर ईडी की रेड देहरादून (उत्तराखंड): बुधवार की सुबह उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और उनके कार्यकाल में वन महकमे में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे वन अधिकारियों के लिए बुरी खबर लेकर आयी. ईडी ने हरक सिंह रावत के कई ठिकानों समेत अनेक आईएफएस अफसरों के घरों पर भी ताबड़तोड़ छापे मारे.
उत्तराखंड के चर्चित आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने छापा मारा है. सूत्रों के अनुसार छापे में बड़े पैमाने पर रकम मिली है. आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर मिली नकदी की गिनती के लिए ईडी ने नोट गिनने की दो मशीनें मंगवाई हैं. सुशांत पटनायक के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के देहरादून स्थित घर पर ईडी अधिकारियों ने दस्तावेज खंगाले हैं. सुशांत पटनायक से पूछताछ भी की गई है. ईडी की टीम ने करीब 8 घंटे तक लगातार सुशांत पटनायक के घर पर दस्तावेज खंगाले. खबर है कि टीम को सुशांत पटनायक के घर से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है. उत्तराखंड में महिला से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद चर्चाओं में रहने वाले आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के रडार पर आ गए हैं. बड़ी बात ये है कि सुशांत पटनायक के घर से कैश की बरामदगी होने के बाद कैश गिनने की दो मशीनों को भी सुशांत पटनायक के घर पर लाया गया. ईडी टीम ने कई घंटे तक पटनायक के घर पर जांच की.
सुशांत पटनायक के घर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने छापा मारने आई टीम से भी बात करने की कोशिश की लेकिन टीम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि, देर रात करीब 11.30 बजे ईडी की टीम कैश गिनने वाली मशीनों को लेकर बाहर निकलती नजर आई. दरअसल, ईडी की ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है. इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ा मामला भी है. कालागढ़ रेंज में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. मोरघट्टी और पाखरो में अवैध निर्माण का भी मामला जांच में सामने आया. यहां बड़ी संख्या में हरे पेड़ कटवाने का आरोप है. उस दौरान हरक सिंह रावत उत्तराखंड के वन मंत्री थे. विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले हरक सिंह रावत को बीजेपी ने सरकार और पार्टी से निकाल बाहर किया था. हरक ने फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर ED की रेड, कई IFS अफसरों के आवास समेत 10 स्थानों पर छापेमारी!
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड आईएफएस किशनचंद के हरिद्वार स्थित घर में ईडी का छापा, आय से अधिक संपत्ति में हो रही कार्रवाई
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दो डॉक्टर भाईयों के घर ईडी की रेड, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से जुड़े मामले में कार्रवाई