देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी और कांग्रेस नेता राजीव जैन और उनकी बहन के घर मंगलवार 17 दिसंबर सुबह को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापा मारा. राजीव जैन और उनकी बहन के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह को ईडी की टीम ने एक साथ छापा मारा है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार 17 दिसंबर सुबह को ईडी सबसे पहले राजीव जैन के घर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक ईडी ने परिवार के लोगों से पूछताछ की और कुछ दस्तावेजों को भी खंगाल रही है. ईडी की टीम के साथ उनकी सुरक्षा को देखते हुए सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) के जवान भी मौजूद हैं.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राजीव जैन का घर ऋषभ विहार राजीव जुयाल मार्ग पर है, जहां सुबह ही सुबह ईडी ने छापा मारा. ईडी की कई गाड़ियां राजीव जैन के घर पहुंचीं. इसके बाद कुछ गाड़ियां राजीव जैन की बहन के घर और माजरा में स्थित शोरूम में भी पहुंची. तीन जगहों पर ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी की टीम राजीव जैन के घर दो ट्राली बैग अंदर लेकर गई है. राजीव जैन के पास वाले घर से भी एक बड़ा थैला मिला है.