रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में ईडी ने मंगलवार को दबिश दी. ईडी की टीम कांग्रेस भवन पहुंची. इस टीम में कुल चार सदस्य थे. ईडी टीम ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह से बंद कमरे में पूछताछ की. हालांकि इस मामले को लेकर ईडी ने कोई जानकारी नहीं दी है, कि छापे के दौरान क्या मिला, किस तरह की कार्रवाई की गई. इस रेड के एक्शन से कांग्रेस में हड़कंप है.
नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा में मिली जानकारी: इस रेड की कार्रवाई की जानकारी नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मिली. पत्रकारों ने इस बात की जानकारी उन्हें दी, जैसे ही उन्हें जानकारी मिली वह चौंक गए. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
मुझे इस घटना की जानकारी अभी नहीं है इसकी जानकारी आप पत्रकारों से ही हमे लगी है. अब राजीव भवन जाकर इससे संबंधित विस्तृत जानकारी लेंगे. साल भर से छापे ही पड़ रहे हैं. इनके छापे पड़ते हैं और ये हमारे नेताओं को जेल में डाल देते हैं. हमारे नेता जेल में पड़े रहते हैं ,बाद में देवेंद्र यादव की तरह छूट जाते हैं. 3 महीने 6 महीने जेल में डाल लो , लेकिन उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पाते हैं, यह हमारे लिए दुख की बात है- चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष