उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ED Raid: 40-50 करोड़ का जमीन में निवेश, 26 लाख नकद, मुंबई में 5 करोड़ का घर; सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर से मिली कई डायरियां - ed raid irfan solanki

विधायक इरफान सोलंकी के घर ईडी के घर पर गुरुवार सुबह ईडी टीम ने छापा मारकर कई कागज और नकदी जब्त की. चलिए जानते हैं इस बारे में.

sadf
asdf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 8:48 AM IST

कानपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे ईडी की टीम ने छापेमारी की. 10 घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को जहां सपा विधायक के 40 से 50 करोड़ के प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट की डिटेल मिली तो वहीं मुंबई स्थित पांच करोड़ रुपए के एक घर की बात भी सामने आई. ईडी की टीम को इरफान सोलंकी के आवास से 26 लाख रुपए कैश भी मिला है. कार्रवाई के दौरान ईडी के अफसरों ने यह भी माना कि सपा विधायक इरफान सोलंकी जिस घर में रहते हैं उसका जो एरिया है वह 1000 वर्ग मीटर से ज्यादा है और करीब 10 करोड़ रुपए उस घर में लगाए गए हैं.


हाथों से लिखी डायरियां व तमाम रसीदें भी मिलीं: सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर जब ईडी की टीम के अफसर जांच कर रहे थे तो वह उस समय हैरान रह गए, जब विधायक के आवास के अंदर हाथों से लिखी हुई उन्हें तमाम डायरियां मिलीं. कुछ देर तो अफसरों ने उन डायरियों को देखा लेकिन उनके लिए पूरी डायरी को पढ़ पाना या डायरी के तथ्यों को जान पाना संभव नहीं था. ऐसे में अफसरों ने जाते समय सारी डायरियां अपने साथ रख लीं. यही नहीं ईडी के अफसरों को सपा विधायक के घर के अंदर से तमाम ऐसी रसीदें मिली हैं,जिसमें लेनदेन का पूरा ब्योरा है. ईडी टीम के अफसर सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी से जुड़े तमाम दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को साथ ले गए हैं. सपा विधायक की आवास से ईडी की टीम को कई डिजिटल उपकरण भी मिले हैं.


सपा विधायक की पूरी कुंडली थी अफसर के पास, उसी को बनाया जांच का आधार: ईडी टीम के अफसरों ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी की पूरी कुंडली उनके पास थी. सपा विधायक ने कहां-कहां प्रॉपर्टी में निवेश किया, किन-किन लोगों के साथ निवेश किया, विधायक पर कितने मुकदमे दर्ज हैं साथ ही जो विधायक की काली कमाई रही है उसका आधार क्या था? इस तरह के तमाम बिंदुओं पर ईडी टीम के अफसरों ने कानपुर में सपा विधायक के घर पर गुरुवार को 10 घंटे से अधिक समय बिताया और अपने पास सारे साक्ष्य इकट्ठा कर लिए। ईडी अफसरों की ओर से बताया गया कि सपा विधायक पर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं सपा विधायक के अलावा टीम ने उनके भाई रिजवान सोलंकी, रियल एस्टेट पार्टनर बिल्डर शौकत अली और हाजी वसी के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

Last Updated : Mar 8, 2024, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details