नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह करीब 5:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. इसका केंद्र नई दिल्ली और गहराई 5 किलोमीटर थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 5:37 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक आए झटकों से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं एनडीआर व अन्य एजेंसियां भी सतर्क हो गईं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर अनीश ने कहा, अचानक सब कुछ हिलने लगा और ग्राहक चिल्लाने लगे. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, हमें ऐसा लग रहा था मानो कोई ट्रेन यहां जमीन के अंदर दौड़ रही हो. सब कुछ हिल रहा था. एक अन्य व्यक्ति ने कहा, मैं वेटिंग लाउंज में था. सभी वहां से भाग गए. ऐसा लगा जैसे कोई पुल या कुछ और गिर गया हो.
वहीं एक अन्य यात्री ने कहा, यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत अधिक थी. ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो. उनके अलावा गाजियाबाद के एक निवासी ने बताया, झटके इतने तेज थे कि मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया. पूरी इमारत हिल रही थी. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास था जहां पर 2007 में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. उस क्षेत्र में 1990 से भूकंप आ रहे हैं. वह भूकंपजन्य क्षेत्र है.- डॉ. ओपी मिश्रा, भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक
पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने X पर पोस्ट किया, आज सुबह लगभग 5:36 बजे दिल्ली और उसके आसपास महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद, अधिकारी कड़ी निगरानी रख रहे हैं और पेशेवर विशेषज्ञों के साथ-साथ पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधिकारी भी लगातार निगरानी कर रहे हैं. हालांकि, शांत रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इस बीच, विभाग द्वारा अपने विभिन्न संचार चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से नियमित अपडेट साझा किए जा रहे हैं.
सीस्मिक जोन 4 में है दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में पहले भी हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके आते रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस क्षेत्र में हल्के झटके सामान्य हैं. इनसे सतर्क रहने की जरूरत होती है. भूकंप के दौरान लोगों को घबराने के बजाय सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए. भूकंप के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है और यह सीस्मिक जोन 4 में आता है. ये जोन उच्च भूकंपीय गतिविधि वाले क्षेत्रों में गिना जाता है, जहां मध्यम से तीव्र तीव्रता के भूकंप आने की संभावना रहती है.