उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सीमांत जिला उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह करीब 7.42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद में 8.21 मिनट पर भूकंप के दो झटके आए. दूसरी बार भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 2.7 और दूसरे झटके की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल मापी गई. भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया. वहीं भूकंप के तेज झटके से वरुणावत पर्वत से पत्थर गिरने लगे, जिससे लोग खौफजदा हो गए.
भूकंप से फिर डोली धरती: उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है. शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी जिले में करीब 7.42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद में 8.21 मिनट पर भूकंप के दो झटके आए. वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 2.7 और दूसरे झटके की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल मापी गई. भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.भूकंप के झटके उत्तरकाशी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू समेत भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला व मोरी समेत आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए. वहीं भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के उत्तर पूर्व दिशा में 20 किमी दूर था.