उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड भूकंप: उत्तरकाशी में फिर डोली धरती, 6 दिन में 9वां झटका - EARTHQUAKE IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आया भूकंप, गुरुवार शाम को भी महसूस हुए थे झटके

EARTHQUAKE IN UTTARAKHAND
उत्तरकाशी में भूकंप (Concept Image- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2025, 11:28 AM IST

Updated : Jan 31, 2025, 12:22 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 29 मिनट पर फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया. छह दिन में 9 बार भूकंप के झटकों से लोग डरे सहमे हैं. भूकंप की तीव्रता 2.7 रही. किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं गुरुवार शाम को भी भूकंप के झटके महसूस हुए. झटका आते ही लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए. छह दिन के भीतर लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं.

उत्तरकाशी में आया भूकंप: जनपद मुख्यालय सहित मनेरी के आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार शाम को भी भूकंप का एक झटका महसूस किया गया था. इसका केंद्र बड़कोट तहसील के सरुताल झील के समीप था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई. जनपद में पिछले 6 दिनों में भूकंप का यह 9वां झटका महसूस किया गया है. लगातार आ रहे झटकों से लोग दहशत में हैं.

6 दिन में 9 बार आ चुके भूकंप के झटके: इससे पहले गुरुवार शाम को जनपद मुख्यालय के लोग एक बार फिर भूकंप के झटके से सहम गए. भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यह भूकंप शाम को 7 बजकर 31 मिनट पर आया था. इसका केंद्र यमुनोत्री रेंज के सरुताल झील के समीप फुच-कंडी में था. वहीं इसकी गहराई भी धरती से पांच किमी नीचे मापी गई. जिला प्रशासन की ओर से भूकंप को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है. लोगों से भूकंप आते ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह के साथ ही टोल फ्री नंबरों पर सूचना देने को कहा गया है. उत्तरकाशी जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है. इसे जोन फाइव में रखा गया है. यहां पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके हैं.

24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी में 48 घंटे के अंदर भूकंप के 6 झटके आए थे. इसके बाद 29 जनवरी को भूकंप आया था. 30 जनवरी के शाम और आज 31 जनवरी की सुबह आए भूकंपों से 6 दिन में कुल भूकंपों की संख्या 9 हो गई है.

उत्तरकाशी में 6 दिन में आए 9 भूकंप के झटके

24 जनवरी को सुबह 7.14 पर 2.7 तीव्रता का

24 जनवरी को सुबह 8.19 पर 3.5 तीव्रता का

24 जनवरी को सुबह 7.41 पर 2.7 तीव्रता का

24 जनवरी को शाम 5.47 पर 2.4 तीव्रता का

25 जनवरी को दोपहर 3.28 पर 2.07 तीव्रता का

25 जनवरी को सायं 7.31 पर 2.7 तीव्रता का

28 जनवरी को दोपहर 3.28 पर 2.7 तीव्रता का

30 जनवरी को शाम 7.32 पर 2.7 तीव्रता का

31 जनवरी को सुबह 9.28 पर 2.7 तीव्रता का


ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस, खौफ में आए लोग

उत्तरकाशी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 48 घंटे में छह बार दहली धरती

Last Updated : Jan 31, 2025, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details