अहमदाबाद :गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी. हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. इस बारे में गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) ने बताया कि भूकंप दोपहर 3.18 बजे सौराष्ट्र के तलाला शहर में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. प्राधिकरण के मुताबिक भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र में तलाला से 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित था.
बताया जाता है कि 2024 के शुरुआत में भी गुजरात के कई इलाकों में भूकंप आया था. इसमें 28 जनवरी को कच्छ में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी वजह से कई क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखा गया था. भूकंप के कारण लोगों में दहशत फैल गई थी लेकिन किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. इसी तरह कच्छ के भचाऊ से करीब 21 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी.