छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दुर्ग की महिला ओमान में बंधक, वीडियो जारी कर पीड़िता ने प्रशासन से की मदद की गुहार - दुर्ग शहर एएसपी अभिषेक झा

Durg Woman hostage in Oman: दुर्ग के रहने वाले जोगी मुकेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को अरब कंट्री ओमान में बंधक बना लिया गया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले में जांच जारी है.

Durg Woman hostage in Oman
दुर्ग की महिला ओमान में बंधक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 6:13 PM IST

दुर्ग की महिला ओमान में बनाई गई बंधक
वीडियो जारी कर महिला ने प्रशासन से की मदद की गुहार

दुर्ग:दुर्ग की एक महिला को ओमान में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के जोगी मुकेश नाम के शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी दीपिका को ओमान में बंधक बना लिया गया है. हाउस मेड की नौकरी के नाम पर उसे वहां ले जाया गया था. फिलहाल उसे वहां टॉर्चर किया जा रहा है. उसके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की जा रही है. मुकेश ने पत्नी का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें उसकी पत्नी मदद की गुहार लगा रही है.

बंधक महिला के पति ने दर्ज कराई शिकायत: दीपिका के पति जोगी मुकेश ने बताया कि, " मेरी पत्नी दीपिका 30 मई से ओमान में है. हाउस मेड की नौकरी के लिए वह केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से वहां भेजी गई थी. खुर्सीपार निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात कही थी. इसके बाद दीपिका को दुर्ग से पहले हैदराबाद ले जाया गया. फिर वहां से उसे मस्कट के लिए भेजा गया. मस्कट एयरपोर्ट से दीपिका को हफीजा के घर जैनब लेकर गई. जैनब भारत के कई लोगों को काम दिलाने के नाम पर पहले भी मस्कट भेज चुकी है. दीपिका हर महीने 25 हजार रुपए भेजती थी. लेकिन पिछले 3 महीने से पैसा नहीं भेज रही थी. इस दौरान उससे संपर्क भी नहीं हुआ. अब दीपिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वह वीडियो में मदद मांग रही है.ओमान में मुनीर और हफीजा के परिवार में दीपिका खाना बनाने का काम करने गई थी. लेकिन अब उससे सब काम करवाया जा रहा है. साथ ही उसे सब टॉर्चर भी कर रहे हैं."

वीडियो जारी कर महिला ने मदद की लगाई गुहार: महिला के पति के मुताबिक दीपिका ने एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. इसवीडियो में महिला ने कहा है कि, " मैं भिलाई शहर की रहने वाली हूं.ओमान में आकर के फंस गई हूं. यहां अच्छी नौकरी का झांसा देकर झूठ बोलकर लाया गया. मैं यहां आकर बुरी तरह से फंस गई हूं. अब चाह कर भी यहां से वापस भारत नहीं लौट पा रही हूं. मुझसे मार-पीट की जा रही है. वापस जाने की बात कहने पर दो तीन लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. साथ ही धमकी दे रहे हैं कि दूसरे के हाथों बेच कर दो तीन लाख वसूलेंगे. जहां काम कर रही हूं, वहां मारा पीटा जाता है. लगातार टॉर्चर किया जाता है. प्लीज मेरी मदद करें."

इस पूरे मामले में दीपिका के पति मुकेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस बारे में दुर्ग शहर एएसपी अभिषेक झा ने कहा कि, "सोशल मीडिया के पोस्ट के आधार पर और महिला के पति की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."

जंगल बचाने के लिए अस्तु नाग का अनोखा कदम, साइकिल से देश भ्रमण पर निकला नौजवान
कवर्धा में अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर, मुस्लिम समाज ने कार्रवाई पर जताया ऐतराज
भिलाई नगर निगम के पार्षद सलमान की बढ़ी मुश्किलें, फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला हुआ दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details