नई दिल्ली: दिल्ली में बीती रात शुक्रवार को आई तेज आंधी और तूफानी हवाओं ने तबाही मचा दी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिरने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई हैं और 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. साथ ही अलग-अलग इलाकों में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसकी वजह से 17 लोग घायल हो गए हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में 55 कॉल मकान डैमेज होने के मिले. मकान क्षतिग्रस्त होने की वजह से 17 लोगों के घायल होने की खबर आई है. पेड़ गिरने और मकान क्षतिग्रस्त होने की वजह से कुल 23 लोग घायल हो गए हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी भर में 152 पेड़ों के उखड़ने की सूचना मिली. वहीं, अलग-अलग इलाकों में 202 कॉल बिजली से जुड़ी हुई समस्या को लेकर प्राप्त हुए. आंधी-तूफान आने की वजह से काफी जगहों पर बिजली जाने और तार टूटने आदि की समस्याएं भी सामने आई. तेज आंधी और तूफानी हवाओं की वजह से अलग-अलग इलाकों में लोगों के चपेट में आने और घायल होने की बड़ी संख्या में पीसीआर कॉल की गईं.
इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिरने और टहनियों के टूटने की बहुत सी घटनाएं सामने आईं. जिनकी कोई पीसीआर कॉल नहीं की गई है. इस सबको हटाने के लिए शनिवार सुबह एमसीडी का हॉर्टिकल्चर और सेनिटेशन डिपार्टमेंट कार्रवाई में सुबह से जुट गया. हालांकि, दिल्ली में कई जगहों पर सड़कों के बीचों बीच तेज और तूफानी हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ कर या फिर बड़ी डालियां टूटकर गिर गईं जिसको हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस आंधी तूफान की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा था.
दिल्ली के जैपनीज़ पार्क में गिरा पंडाल