दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बठिंडा में कोहरे का कहर! बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 15 से ज्यादा यात्री घायल - MAJOR ROAD ACCIDENT IN BATHINDA

खबर के मुताबिक, पंजाब के बठिंडा में बस और ट्र्क के बीच टक्कर होने से कई यात्री घायल हो गए.

bus-truck collision in Bathinda
पंजाब के बठिंडा में बस और ट्रक की टक्कर की तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2025, 3:18 PM IST

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में घने कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. खबर के मुताबिक बठिंडा डबवाली रोड पर गांव गुरुसर और सैनेवाला के पास एक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई.

बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे और ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है. जानकारी के अनुसार बस को गलत साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 से 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को समाज सेवी संस्थाओं द्वारा मौके पर एंबुलेंस लेकर सरकारी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.

घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है
इस संबंध में घायल यात्री और बस के कंडक्टर ने बताया कि डबवाली रोड पर गांव गुरुसर और सैनेवाला के पास सड़क का काम चल रहा था और घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि, बस में कई यात्री सवार थे, जिसमें 15 से 20 लोग घायल हुए हैं. वहीं समाजसेवी संगठन के नेता ने बताया कि, उनके संगठन को हादसे की सूचना मिल गई है. जिसके बाद उनके संगठन की एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. इस हादसे पर डीएसपी ग्रामीण हिना गुप्ता ने बताया कि बस हादसे में घायल हुए लोगों का सरकारी अस्पताल और एम्स में इलाज चल रहा है.

कुछ दिन पहले भी हुआ था बस हादसा
गौरतलब है कि, जिस प्राइवेट बस से यह टक्कर हुई है, वह आप के गिद्दड़बाहा उपचुनाव में विधायक बने डिंपी ढिल्लों की ट्रांसपोर्ट बस है. गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही बठिंडा में बस हादसा हुआ था, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी. इसमें केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से मुआवजे का भी ऐलान किया गया था.

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 35 अन्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details