शिखर चौधरी, एएसपी सदर वन. (ETV Bharat) मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक पिकअप ने भैंस को ठोकर मार दी, जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ा और खुद ही 'दारोगा' बनते हुए उसे पैर में जंजीर बांधकर बंदी बना लिया. जब पुलिस को 24 घंटे बाद इस 'लोकल जस्टिस' की खबर मिली, तब जाकर उन्होंने ड्राइवर को मुक्त कराया.
कानून को हाथ में लेना अधिकारः ड्राइवर की हालत देखकर ऐसा लगा मानो वह किसी प्राचीन काल के फिल्मी सीन से सीधे निकलकर आया हो. ग्रामीणों ने जिस अंदाज में ड्राइवर को बंदी बनाया, वह निश्चित रूप से किसी हास्य नाटक से कम नहीं था. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग कानून को अपने हाथ में लेना अपना अधिकार समझते हैं. लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग और रोचक था, जहां ड्राइवर को अपनी गलती का खामियाजा बंधक बनकर चुकाना पड़ा.
क्या है घटनाः पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में ढाका-पकड़ीदयाल मुख्य मार्ग पर एक पिकअप से एक व्यक्ति को टक्कर लग गई. जिसके बाद वह पिकअप लेकर भागने लगा, इस दौरान भैंस से टकरा गया. भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ लिया. उसके पैर में जंजीर बांधकर उसमें ताला लगा दिया. पिकअप की ठोकर से घायल युवक की पहचान सीताराम पंडित के पुत्र रूप में की गयी.
"पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक पिकअप से एक व्यक्ति को टक्कर लग गई थी. जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं भागने के क्रम में पिकअप ने भैंस को टक्कर मार दी, जिस कारण भैंस की मौत हो गई. ग्रामीणों ने ड्राइवर को डिटेन कर लिया था. उसे मुक्त कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- शिखर चौधरी, एएसपी सदर वन
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी में कुल्हाड़ी से काटकर युवती को मार डाला, प्रेमी पर हत्या का आरोप - Motihari Girl murder