उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चलती बस में अचानक बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत, पेड़ से टकराकर गड्ढे में घुसी, 38 सवारियों की बाल-बाल बची जान - ROADWAYS BUS DRIVER GETS ATTACK

रामनगर से सुबह 11 बजे चली रोडवेज की बस पीरूमदारा के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत 2 लोग घायल

Bus Accident
रामनगर बस हादसा (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 4:34 PM IST

रामनगर (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के रामनगर में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां रामनगर डिपो की रोडवेज बस के चालक को चलती बस में दौरा पड़ा. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए एक गड्ढे में जाकर रुक गई. बस में 38 पैसेंजर सवार थे. बस चालक और एक यात्री को चोटें आई हैं.

पीरूमदारा के पास रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त: उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की एक बस सोमवार सुबह 11 बजे रामनगर से यात्रियों को लेकर दिल्ली के रास्ते गुड़गांव के लिए रवाना हुई थी. बताया जा रहा है है कि इसी बीच पिरूमदारा से आगे हल्दुआ के समीप बस चालक बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा. बस समीप में ही सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर घिसटते हुए एक गड्ढे में जाकर रुक गई.

रामनगर में चलती बस हुई हादसे का शिकार (Video-ETV Bharat)

रोडवेज बस चलाते हुए ड्राइवर को आया हार्ट अटैक: बस अनियंत्रित होते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि बस चालक शाहिद निवासी मुरादाबाद का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया. अटैक आने के शाहिद बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित बस पहले पेड़ से टकराई. इसके बाद एक गड्ढे में जाकर रुक गई.

रोडवेज बस हादसे में दो लोग घायल: चालक के साथ ही बस में सवार मुकीम नाम का यात्री (रामनगर निवासी) भी इस दुर्घटना में घायल हो गया. बस में सवार अन्य सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में घायल चालक और यात्री को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. दुर्घटना के पास परिवहन निगम के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच में जुट गए.

बस हादसे का शिकार (PHOTO- ETV BHARAT)

बाल-बाल बचे रोडवेज में सवार 38 यात्री: घायल यात्री मुकीम ने बताया कि वो रामनगर से गुड़गांव जाने के लिए इस बस में बैठा था. उसने बताया कि बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया. इस कारण यह हादसा हो गया. मुकीम ने बताया कि बस में 38 यात्री सवार थे.

घायलों का रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा इलाज: रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के चिकित्सक डॉक्टर सागिर ने बताया कि इस बस दुर्घटना में दो लोग घायल हैं. घायलों में एक चालक है जो मुरादाबाद का रहने वाला है. चालक शाहिद की उम्र लगभग 40 वर्ष है. डॉक्टर सागिर ने बताया कि चालक का बीपी काफी बढ़ा हुआ है. एक अन्य यात्री भी घायल हुआ है. उसका उपचार भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

Last Updated : Nov 18, 2024, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details