दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - PRIVATE BUS FIRE

पुणे में बस में आग लग जाने पर ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई.

A moving bus caught fire, passengers had a narrow escape
चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री (file photo-ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 7:56 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 10:13 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिचवड़ शहर में रविवार को एक निजी यात्री बस में आग लग गई. इस दौरान काफी संख्या में यात्री बस में बैठे थे. घटना सुबह करीब पांच के करीब हुई. इस दौरान धू-धू कर जलने लगी. हालांकि बस ड्राइवर की तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित बच गए.

इस बारे में पुलिस ने बताया कि जगताप डेरी चौक पर सुबह हादसा हुआ. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस के मुताबिक बस चालक ने समय से ब्रेक लगा दिए और यात्रियों को फौरन नीचे उतरने के लिए, इससे बड़ा हादसा टल गया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों के अलावा स्थानीय पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई.

पुलिस ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि आग लगने की वजह से बस का पिछला हिस्सा जल गया. बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2024 में महाराष्ट्र के ही छत्रपति संभाजीनगर में स्टूडेंट को लेकर जा रही एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई थी. इस दौरान बस में बच्चे मौजूद थे, हालांकि उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था. वहीं आग इतनी भयावह थी कि थोड़ी ही देर में बस जलकर खाक हो गई थी.

स्कूल बस में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका था. समझा जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती बस में आग लगी थी. इस मामले में बस ड्राइवर की सूझबूझ से बच्चों की जान बच गई थी.

ये भी पढ़ें- बस किराया में 15 प्रतिशत वृद्धि के खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

Last Updated : Jan 5, 2025, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details