दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब दिल्ली से डॉ. मनमोहन सिंह ने पहली बार लड़ा लोकसभा चुनाव - DELHI CONNECTION OF MANMOHAN SINGH

33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद रहे मनमोहन सिंह, साउथ दिल्ली से लड़ा था चुनाव, 1969 से 1971 तक डीयू में रहे प्रोफेसर

fomer Pm Manmohan singh death
नहीं रहे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह (SOURCE: X HANDLE RAGHAV CHADHA)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 11:41 AM IST

नई दिल्लीःदेश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरूवार 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया उनके निधन के साथ ही उनसे जुड़ी हुई कई यादें ताजा हो गई हैं. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री और करीब 33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद रहे. 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे और 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री भी रहे थे.

पहली बार साउथ दिल्ली सीट से लड़ा था चुनाव, लेकिन नहीं पहुंच सके संसद
डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन का पहले लोकसभा चुनाव देश की राजधानी दिल्ली से ही लड़ा था. हालांकि, वह चुनाव में सफल नहीं हो सके थे. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट वर्ष 1966 में चौथी लोकसभा के चुनाव के समय अस्तित्व में आई थी.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने साल 1999 में लड़ा था पहला चुनाव
साल 1999 के लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने भी इस सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन, बीजेपी के उस समय के कद्दावर नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने उन्हें 30 हजार वोटों से हराया था. बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह वर्ष 1991 से लेकर लगातार पांच बार राज्यसभा के सांसद रहे. वहीं छठी बार वह 3 वर्ष के लिए राज्यसभा सांसद बने थे. कुल मिलाकर राज्यसभा में उनका 33 वर्ष का कार्यकाल रहा.

बीजेपी के प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने दी थी 30 हजार वोटों से मात (SOURCE: ANI)

साल 2024 में पूरा हुआ राज्यसभा का कार्यकाल
इसी वर्ष अप्रैल में राज्यसभा में कार्यकाल पूरा होने के बाद वह रिटायर हुए थे. करीब एक साल से भी ज्यादा समय से वह चलने फिरने में असमर्थ थे और व्हीलचेयर के सहारे ही मूवमेंट करते थे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह अपने परिवार के साथ तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे.

सात बार हो चुकी थी बाईपास सर्जरी
बता दें डॉ मनमोहन सिंह हार्ट के मरीज थे. उनके हार्ट की सात बार बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी. शुरू से ही उनका एम्स में इलाज चलता था. करीब 2 वर्ष पहले भी ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. करीब 15 दिन तक भर्ती रहने के बाद उन्हें एम्स से छुट्टी मिली थी.

1969 से 1971 तक डीयू में रहे प्रोफेसर
डॉ मनमोहन सिंह वर्ष 1969 से लेकर 1971 तक दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रोफेसर रहे उन्हें एक प्रमुख अर्थ शास्त्री के रूप में जाना जाता था. वर्ष 1987 में उन्हें पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सियासी गलियारों में शोक की लहर

ये भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति-पीएम समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

Last Updated : Dec 27, 2024, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details