नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. तीनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने के अलावा एजेंसियों को शिकायत देकर एक दूसरे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी द्वारा दो दिन पहले भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर अपने सरकारी आवास पर लोगों को पैसे बांटने का आरोप लगाया था. अब इस मामले में कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ईडी से शिकायत करने पहुंचे हैं.
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में वोट के बदले नोट बांट रही है. AAP का दावा है कि बीजेपी नेता रंगेहाथ नोट बांटते हुए पकड़े भी गए हैं. इस मामले में आप किसी भी हालत में बीजेपी को छोड़ना नहीं चाहती है. इस मामले में संजय सिंह गुरुवार शाम को चार बजे ईडी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने ईडी दफ्तर में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिरसा की शिकायत की. संजय सिंह ने शिकायत में मांग की है कि सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा प्रवेश वर्मा का पूरा घर सीज किया जाए. जितना रुपया है, वह यहां से बाहर न निकलने पाए. ईडी-सीबीआई इस मामले की तह तक जाएं. प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
VIDEO | Delhi Assembly elections: Here’s what AAP MP Sanjay Singh (@SanjayAzadSln) said on party's charge of BJP leader Parvesh Verma distributing money to women voters.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
" voters are being bribed openly in arvind kejriwal’s constituency with rs 1100 each. millions of rupees could… pic.twitter.com/H4vrzoSVGN
"अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को खुलेआम 1100-1100 रुपये की रिश्वत दी जा रही है. अगर ईडी छापेमारी करे तो पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर से लाखों रुपये बरामद हो सकते हैं. मैंने ईडी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनकी सामान्य गतिविधि के बावजूद कोई अधिकारी हमसे नहीं मिला. इससे पता चलता है कि ईडी केवल प्रधानमंत्री के निर्देश पर काम कर रही है, विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है और सरकारें गिरा रही है."- संजय सिंह, राज्यसभा सांसद, आप
ईडी-सीबीआई क्या कर रही है: संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में चुनाव आयोग की नाक के नीचे केजरीवाल के क्षेत्र में खुलेआम हजार-हजार रुपये बांटे जा रहे हैं और वहां से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी प्रवेश वर्मा हैं. वह पैसे बांट रहे हैं. ईडी-सीबीआई क्या कर रही है? क्यों नहीं छापे मार रही है? उन्होंने कहा कि हम लोग के पास तो जब मन करता है, तब ईडी, सीबीआई और तमाम जांच एजेंसियां पहुंच जाती है.
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, " they have only received the complaint. no official assured us of any action...what the ed will do, i can't say about that...they have given the official receiving of the complaint..." https://t.co/bVL3C2Nsad pic.twitter.com/mXrnRWyuC3
— ANI (@ANI) December 26, 2024
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh arrives at the ED office to file a complaint against BJP leaders Parvesh Verma and Manjinder Singh Sirsa for allegedly distributing cash to voters in the New Delhi constituency from where AAP national convener Arvind Kejriwal is the sitting… pic.twitter.com/FBW4RXPRQY
— ANI (@ANI) December 26, 2024
यह है पूरा मामला: AAP नेताओं ने प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है. प्रवेश वर्मा पर विशेष रूप से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को 1100-1100 रुपये के लिफाफे बांटने का आरोप दो दिन पहले लगाया था. उसके बाद प्रवेश वर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए आरोपों के जवाब में कहा था; ''मुझे जितनी भी गाली दें मगर नई दिल्ली विधानसभा की लाडली माताओं-बहनों के चेहरे पर खुशी दिखाती है, जो कर रहा हूं अच्छा कर रहा हूं. चाहे कोई कितना भी रोकने की कोशिश करें, जरूरतमंदों की मदद करता था और करता रहूंगा.''
ये भी पढ़ें: