आगरा:अमेरिका में राष्ट्रपित के चुनाव के नतीजे आ गए हैं. तमाम कयासों के बीच डोनाल्ट ट्रंप ने चौकाने वाले परिणाम में आसानी से दूसरी बार राष्ट्रपति बन गए हैं. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपित चुने गए हैं. ट्रंप के चुनाव जीतने से जहां भारत के शेयर बाजार में तेजी जारी है. खासकर भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए कि आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में काफी फैला है. अपने आर्थिक हितों की वजह से मुंबई में जहां खुशी देखी जा रही है तो वहीं ताजनगरी में भी लोग ट्रंप को याद कर रहे हैं. ट्रंप का आगरा से भी खास कनेक्शन है.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप की ताजनगरी से जुड़ी गहरी यादें हैं. जो बेहद खास हैं. फरवरी 2020 में डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड के साथ भारत की यात्रा पर आए थे. तब 24 फरवरी 2020 को डोनाल्ड ट्रंप आगरा आए थे. उन्होंने परिवार के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया था. करीब 45 मिनट से अधिक समय तक ताजमहल में घूमे थे. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में आगरा चमकाया गया था.
ट्रंप के आगरा दौरे के दौरान सीनियर टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह ने उन्होंने ताजमहल का भ्रमन कराया था. नितिन सिंह ने बताया कि ताजमहल की खूबसूरती देख ट्रंप और मेलानिया ट्रंप मंत्र मुग्ध हो गए थे. उन्होंने जब रॉयल गेट से ताजमहल देखा तो मेलानिया एकटक से ताजमहल को निहारती रही थीं. ताजमहल विजिट के दौरान ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल की हिस्ट्री, उसकी पच्चीकारी और डायना सीट सहित कई सवाल किए थे. ताजमहल दीदार के बाद ट्रंप ने विजिटर बुक में 'ताज महल हमें प्रेरणा देता है. यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है. थैंक्यू इंडिया' लिखा था.