राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भीलवाड़ा से 3.50 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, सीमेंट की आड़ में की जा रही थी तस्करी - Doda powder seized - DODA POWDER SEIZED

Doda powder seized, राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने शुक्रवार को भीलवाड़ा के आसींद थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से करीब 3.50 करोड़ का अवैध डोडा चूरा जब्त किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि सीमेंट की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी.

Doda powder seized
3.50 करोड़ का डोडा चूरा जब्त (ETV BHARAT Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 10:11 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने भीलवाड़ा के आसींद थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने एक ट्रेलर से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 3.50 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है. ट्रेलर से कुल 22 क्विंटल 22 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया. बताया गया कि अवैध डोडा चूरा को सीमेंट के कट्टों की आड़ में मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा था.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि वांछित व इनामी बदमाशों की धरपकड़, अवैध मादक पदार्थ, शराब और हथियार तस्करी की रोकथाम के लिए विभिन्न गिरोह से जुड़े सक्रिय बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से राज्य के शहरों में टीम भेजकर जानकारी हासिल की जा रही है. डीआईजी क्राइम योगेश यादव और एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन में पुलिस इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल लाल धाभाई और विजय सिंह को आसूचना के संकलन के दौरान मिली जानकारी पर आसींद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें -चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सवा करोड़ रुपए के डोडा चूरा सहित पिकअप चालक गिरफ्तार - Smuggling In Chittorgarh

टीम को जानकारी मिली कि कुछ तस्कर मध्यप्रदेश में किसानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लाकर राजस्थान बॉर्डर स्थित किसी गोदाम पर इकट्ठा करते हैं. फिर वहां से बड़े ट्रक टैंकरों में सारा माल लोड कर किसी सामान की आड़ में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया करते हैं. इस सूचना को डवलप करने के बाद शुक्रवार को एजीटीएफ टीम की ओर से संदिग्ध ट्रेलर का पीछा कर आसींद थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को पीछा करते देख ट्रेलर चालक आसींद से करीब 1 किलोमीटर पहले हाइवे सर्विस रोड पर गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें -डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, 10 लाख का डोडा चूरा छोड़ भागा कार चालक - Doda Powder Smuggling

गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें रखे सीमेंट के कट्टों के साथ छुपाकर रखे गए 109 प्लास्टिक के कट्टों से कुल 22 क्विंटल, 22 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया. अवैध मादक पदार्थ से भरे ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details