छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, मारे गए सात नक्सलियों में से 6 नक्सली थे इनामी - Narayanpur Naxal encounter

नारायणपुर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 7 माओवादियों को मार गिराया. इस नक्सल एनकाउंटर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सुरक्षाबलों ने सात में से 6 नक्सलियों की पहचान कर ली है.

NARAYANPUR NAXAL ENCOUNTER
नारायणपुर नक्सल एनकाउंटर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 9:32 PM IST

नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ में बड़ा खुलासा (ETV BHARAT)

नारायणपुर: नारायणपुर में सिक्योरिटी फोर्स के बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया. इस नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा हुआ है. मारे गए सभी सात नक्सलियों में से 6 नक्सली इनामी बताए जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.

मारे गए 6 नक्सलियों की हुई पहचान: सुरक्षा बलों ने मारे गए 6 नक्सलियों की पहचान कर ली है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें कई खुलासे किए. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए 6 नक्सलियों में तीन महिला माओवादी भी शामिल है. जिनमे दो पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कमांडर थी.

"जिन 6 नक्सलियों की पहचान हुई है. उनमें मासिया उर्फ मेसिया मंडावी शामिल हैं. इसके अलावा स्नाइपर टीम की कमांडर और प्लाटून नंबर 2 सेक्शन कमांडर रमेश कोर्राम हैं. डिप्टी कमांडर सन्नी उर्फ सुंदरी और साजंती पोयाम हैं. ये सभी पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य हैं. इन चारों पर आठ आठ लाख रूपये का इनाम घोषित है. बाकी दो अन्य नक्सलियों की पहचान जयलाल सलाम और जननी के रूप में हुई है. जयलाल पर पांच लाख रुपये का इनाम था. जबकि जननी पर एक लाख रुपये की इनाम घोषित है" : सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

बड़ी संख्या में हथियार बरामद: नारायणपुर नक्सल एनकाउंटर के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किया है. इनमें दो थ्री नॉट थ्री के रायफल. तीन 12 बोर की बंदूक और एक 315 रायफल भी है. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बीजीएल समेत अन्य विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया है. नारायणपुर में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में 7 नक्सली मारे गए. इसके साथ ही साल 2024 में मारे गए कुल नक्सलियों की संख्या 123 हो गई है.

साय सरकार में नक्सल ऑपरेशन में आई तेजी: विष्णुदेव साय सरकार में नक्सल ऑपरेशन में लगातार तेजी आ रही है. पहले बीजापुर, कोयलीबेड़ा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और फिर नारायणपुर में लगातार एनकाउंटर हुआ. इसके अलावा सुकमा में भी बीच बीच में नक्सल ऑपरेशन हुआ है. इस तरह बस्तर में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों का खूनी खेल, मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की

बीजापुर बांदेपारा नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, मारी गई टॉप नक्सली कमांडर नागेश की पत्नी मनीला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में इनामी महिला नक्सली सहित 2 ढेर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Last Updated : Jun 8, 2024, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details