ETV Bharat / state

यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस की नई पहल, यात्रियों को मिलने जा रही यह सुविधा, जानिए

बलौदाबाजार में यातायात पुलिस ने सभी ऑटो वाहनों में विशेष में चिपकाए हैं. किसी प्रकार की दिक्कत होने पर यात्री नंबर पर शिकायत कर सकेंगे.

Balodabazar Police new initiative
बलौदाबाजार पुलिस की नई पहल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

बलौदाबाजार भाटापारा : जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल शुरू की है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी आटो पर एक स्पेशल नंबर चिपकाया जा रहा है, ताकि यदि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे उस नंबर के जरिए फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकें.

ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की नई सुविधा : बलौदाबाजार पुलिस की इस नई पहल से आटो चालकों की लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी अन्य समस्या होने पर यात्री अपनी शिकायत पुलिस से कर सकेंगे. शिकायत मिलते ही पुलिस इस पर फौरन कार्रवाई करेगी. यह नंबर जिले के सभी पांच विकासखंडों में विस्तारित की जाएगी, ताकि इस पहल को और भी व्यापक रूप से लागू किया जा सके.

ट्रांसपोर्टरों को एसपी की हिदायत : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शहर के ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक किया. इस दौरान एसपी ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दिया है कि वे शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे. ऐसा पाए जाने पर चालक के साथ साथ वाहन मालिकों के खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. आटो चालकों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों को सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से न खड़ा करें. हमेशा अपने वाहन को पार्किंग यार्ड में ही पार्क करें.

ट्रांसपोर्टर सभी वाहनों में पार्किंग लाइट जरूर लगाएं. वाहन चालक सुरक्षित जगह में गाड़ी पार्क कर खाना खाने के लिए जाया करें. अक्सर सड़क में वाहन खराब होने पर ड्राइवर अपने गाड़ियों में और उसके आसपास झाड़ डंगाल डाल दे देते हैं, जो बिल्कुल गलत है. सभी ट्रांसपोर्टर वाहनों की पार्किंग यार्ड का निर्माण करें और अपने वाहनों को उन्हीं यार्ड में ही पार्क करें. : विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार

यातायात व्यवस्था को सुधारने की पहल : यातायात डीएसपी अमृत कुजुर ने बताया कि यह कदम पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत उठाया गया है. इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात व्यवस्था को सुधारना है. आटो चालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने यात्रियों से विनम्र व्यवहार करें. यदि किसी यात्री का सामान आटो में छूट जाए तो आटो चालक उसे ईमानदारी से पुलिस थाने में जमा करें.

उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने बैठक के दौरान समस्त ट्रांसपोर्टर को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जोर दिया. उन्होंने वाहनों में रेडियम पट्टी लगाने, ओवरलोड वाहन नहीं चलवाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन पार्क करने और रात में सामान्य रफ्तार पर वाहन चलाने की हिदायत दी गई.

सुकमा नक्सल एनकाउंटर में सफलता पर जवानों का जश्न, 10 नक्सलियों को किया ढेर
श्रमिकों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंक खाते में 27 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर
कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद

बलौदाबाजार भाटापारा : जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल शुरू की है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी आटो पर एक स्पेशल नंबर चिपकाया जा रहा है, ताकि यदि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे उस नंबर के जरिए फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकें.

ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की नई सुविधा : बलौदाबाजार पुलिस की इस नई पहल से आटो चालकों की लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी अन्य समस्या होने पर यात्री अपनी शिकायत पुलिस से कर सकेंगे. शिकायत मिलते ही पुलिस इस पर फौरन कार्रवाई करेगी. यह नंबर जिले के सभी पांच विकासखंडों में विस्तारित की जाएगी, ताकि इस पहल को और भी व्यापक रूप से लागू किया जा सके.

ट्रांसपोर्टरों को एसपी की हिदायत : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शहर के ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक किया. इस दौरान एसपी ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दिया है कि वे शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे. ऐसा पाए जाने पर चालक के साथ साथ वाहन मालिकों के खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. आटो चालकों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों को सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से न खड़ा करें. हमेशा अपने वाहन को पार्किंग यार्ड में ही पार्क करें.

ट्रांसपोर्टर सभी वाहनों में पार्किंग लाइट जरूर लगाएं. वाहन चालक सुरक्षित जगह में गाड़ी पार्क कर खाना खाने के लिए जाया करें. अक्सर सड़क में वाहन खराब होने पर ड्राइवर अपने गाड़ियों में और उसके आसपास झाड़ डंगाल डाल दे देते हैं, जो बिल्कुल गलत है. सभी ट्रांसपोर्टर वाहनों की पार्किंग यार्ड का निर्माण करें और अपने वाहनों को उन्हीं यार्ड में ही पार्क करें. : विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार

यातायात व्यवस्था को सुधारने की पहल : यातायात डीएसपी अमृत कुजुर ने बताया कि यह कदम पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत उठाया गया है. इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात व्यवस्था को सुधारना है. आटो चालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने यात्रियों से विनम्र व्यवहार करें. यदि किसी यात्री का सामान आटो में छूट जाए तो आटो चालक उसे ईमानदारी से पुलिस थाने में जमा करें.

उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने बैठक के दौरान समस्त ट्रांसपोर्टर को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जोर दिया. उन्होंने वाहनों में रेडियम पट्टी लगाने, ओवरलोड वाहन नहीं चलवाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन पार्क करने और रात में सामान्य रफ्तार पर वाहन चलाने की हिदायत दी गई.

सुकमा नक्सल एनकाउंटर में सफलता पर जवानों का जश्न, 10 नक्सलियों को किया ढेर
श्रमिकों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, बैंक खाते में 27 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर
कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.