रामनगर (उत्तराखंड):विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मानसून सीजन को देखते हुए 15 जून यानि आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही आज से कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोनों में नाइट स्टे की सुविधा भी बंद हो गई है. 30 जून को कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन भी पर्यटकों के डे सफारी के लिए बंद हो जाएगा. अब पर्यटक केवल दो जोन झिरना व ढेला में जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे.
बता दें कि 15 जून यानि आज से कॉर्बेट पार्क का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. ये फैसला मानसून सीजन को देखते हुए लिया गया है. वहीं अब पार्क 15 नवंबर से मानसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन में भी 30 जून से पर्यटक गतिविधियां बंद कर दी जाएंगी, जो अगले वर्ष 15 अक्टूबर को पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. जबकि ढिकाला जोन को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा और उसी दिन से कॉर्बेट पार्क में पुनः नाइट स्टे सुविधा शुरू हो जाएगी.
वहीं पर्यटक अब कॉर्बेट पार्क के झिरना व ढेला पर्यटन जोन में सफारी का पूरे वर्ष लुत्फ उठा सकते हैं.बताते चलें कि 15 जून से वर्षाकाल माना जाता जाता है. बारिश होने पर कॉर्बेट पार्क में नदी-नाले उफान पर बहते हैं. भारी बारिश से तमाम कच्चे मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. जिससे सैलानियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है. हर साल कॉर्बेट प्रशासन वर्षाकाल में कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को बंद कर देता है.