भोपाल/धार। काशी के ज्ञानवापी के बाद अब भोजशाला में एएसआई (Archaeological Survey of India) का सर्वे जारी हैं. सर्वे के पांचवे दिन आज एएसआई की सर्वे टीम के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्षकार भी मौजूद रहे. मंगलवार का दिन होने की वजह से भोजशाला में पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ. एएसआई की अनुमति के बाद हिंदू श्रद्धालुओं ने यहां भोजशाला में पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया. भोजशाला में जिस समय भीतर खुदाई और सर्वे का काम चल था. उसी दौरान यहां महिलाओं ने कीर्तन भी किया. भोजशाला के पिछले हिस्से में अभी खुदाई चल रही है.
भोजशाला में सर्वे का पांचवा दिन, सुरक्षा में सुंदर कांड
भोजशाला में सर्वे का आज पांचवा दिन है. एएसआई (ASI) की टीम के साथ हिंदू-मुस्लिम पक्ष के लोग भोजशाला में मौजूद रहे. मंगलवार का दिन होने की वजह से आज श्रद्धालु भी पहुंचे. भोजशाला में पूजन के अलावा हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ. पूजन की वजह से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. यहां पहुंची श्रद्धालु सपना शिंदे ने कहा कि 'अयोध्या में जैसे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. बिल्कुल ऐसे ही भोजशाला में भी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होगी. पूरे वैभव के साथ स्थापित होगी. ये जो सर्वे चल रहा है, इसमें हमें जरूर सफलता मिलेगी.'
भोजशाला के पिछले हिस्से में चल रही खुदाई
जानकारी के मुताबिक भोजशाला के पिछले हिस्से में अभी खुदाई चल रही है. यहां जो चिन्हित स्थान है. वहां पर एएसआई की चार टीमें अलग-अलग जगह साक्ष्य जुटाने के काम में जुटी है. दीवारों के साथ जो पिलर है, उन्हे कैमिकल से साफ करके कार्बन डेटिंग भी हो रही है. कोशिश ये है कि जो खुदाई में फैक्ट्स सामने आएं उनकी गहराई से जांच की जा सके.
यहां पढ़ें... |