झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

स्कूल में छात्राओं को जलील करने का मामला, प्रिंसिपल ने मांगी माफी, एसडीएम ने कहा- नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक - PRINCIPAL ORDER TO REMOVE SHIRTS

धनबाद में छात्राओं से जलील हरकत मामले में प्रिंसिपल ने माफी मांग ली है. साथ ही मामले को सुलझा दिया गया है.

PRINCIPAL ORDER TO REMOVE SHIRTS
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 11:00 PM IST

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में पेन डे मना रही छात्राओं के शर्ट उतरवाने मामले में प्राचार्य ने माफी मांग ली है. आज प्रशासन, डालसा और सीडब्ल्यूसी की अलग-अलग टीमें स्कूल पहुंच कर जांच पड़ताल की. जिसके करीब 9 घंटे तक बाद जाकर प्राचार्य ने माफी मांगी. वहीं एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले को सुलझा लिया गया है. सीसीटीवी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.

9 घंटे तक चली जांच में एसडीएम के नेतृत्व में जांच दल ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान छात्राओं ने जिन शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थीं, उनकी भी जांच की गई. स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया गया. स्कूल प्रिंसिपल ने खेद जताते हुए कहा है कि छात्राओं को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (Etv Bharat)

वहीं एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि मामला पूरी तरह खत्म हो गया है. आरोप लगाने वाले बच्चों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जांच में कोई आपत्तिजनक चीज नजर नहीं आई. स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से मामले को खत्म कर दिया गया है. ऐसा कोई मामला नहीं है, दोनों की सहमति से इसे समाप्त कर दिया गया है. स्कूल की प्रिंसिपल एम वेदश्री ने खेद जताते हुए कहा है कि भविष्य में छात्रों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शहर के एक निजी स्कूल में पेन डे के दौरान 10वीं की करीब 80 छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने शर्ट पर शुभकामनाएं लिखने पर शर्मनाक हरकत की थी. छात्राएं पेन डे मना रही थीं. इस मौके पर लड़कियों ने एक दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थीं. यह देख प्रिंसिपल भड़क गईं और फिर लड़कियों के खिलाफ बेहद शर्मनाक कार्रवाई की. छात्राओं की शर्ट उतरवाकर उन्हें घर भेज दिया गया. इस दौरान उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहनने का आदेश दिया गया, जिसके बाद छात्राओं के अभिभावकों ने डीसी से इसकी शिकायत की थी.

इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे. साथ ही डालसा की टीम ने भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं सीडब्ल्यूसी की टीम भी स्कूल पहुंची. सभी टीमें मामले की जांच में जुटी रही.

टीम दोपहर करीब 12 बजे स्कूल में दाखिल हुई थी. जिससे स्कूल के अंदर हंगामा भी हुआ. स्कूल में 10वीं की छात्राओं के साथ हुई शर्मनाक कार्रवाई का 11वीं की कुछ छात्राएं और अभिभावक समर्थन नहीं कर रहे थे. 11वीं की छात्राएं और उनके अभिभावक स्कूल प्रबंधन के साथ खड़े थे. जिसके चलते जांच के दौरान हंगामा हुआ. विधायक रागिनी सिंह ने भी 11वीं की छात्राओं और उनके अभिभावकों को जांच के लिए स्कूल बुलाने पर सवाल उठाए.

दूसरी ओर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल के मुख्य गेट पर धरना देती रही और गेट को जाम कर दिया. एबीवीपी के नेता स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. जब डालसा की टीम मुख्य गेट पर पहुंची तो उन्हें पैदल ही स्कूल के अंदर जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

80 से ज्यादा छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार, स्कूल प्रिंसिपल की जलील हरकत के आगे बेबस हुईं लड़कियां

स्कूल में छात्राओं को जलील करने का मामला, प्रशासन और डालसा की टीम आज पहुंचेगी स्कूल

धनबाद स्कूल कांड की जांच करने पहुंची तीन अलग-अलग टीम, छात्र संगठन ने की रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details