धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में पेन डे मना रही छात्राओं के शर्ट उतरवाने मामले में प्राचार्य ने माफी मांग ली है. आज प्रशासन, डालसा और सीडब्ल्यूसी की अलग-अलग टीमें स्कूल पहुंच कर जांच पड़ताल की. जिसके करीब 9 घंटे तक बाद जाकर प्राचार्य ने माफी मांगी. वहीं एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले को सुलझा लिया गया है. सीसीटीवी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.
9 घंटे तक चली जांच में एसडीएम के नेतृत्व में जांच दल ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान छात्राओं ने जिन शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थीं, उनकी भी जांच की गई. स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया गया. स्कूल प्रिंसिपल ने खेद जताते हुए कहा है कि छात्राओं को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी.
वहीं एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि मामला पूरी तरह खत्म हो गया है. आरोप लगाने वाले बच्चों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जांच में कोई आपत्तिजनक चीज नजर नहीं आई. स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से मामले को खत्म कर दिया गया है. ऐसा कोई मामला नहीं है, दोनों की सहमति से इसे समाप्त कर दिया गया है. स्कूल की प्रिंसिपल एम वेदश्री ने खेद जताते हुए कहा है कि भविष्य में छात्रों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शहर के एक निजी स्कूल में पेन डे के दौरान 10वीं की करीब 80 छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने शर्ट पर शुभकामनाएं लिखने पर शर्मनाक हरकत की थी. छात्राएं पेन डे मना रही थीं. इस मौके पर लड़कियों ने एक दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थीं. यह देख प्रिंसिपल भड़क गईं और फिर लड़कियों के खिलाफ बेहद शर्मनाक कार्रवाई की. छात्राओं की शर्ट उतरवाकर उन्हें घर भेज दिया गया. इस दौरान उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहनने का आदेश दिया गया, जिसके बाद छात्राओं के अभिभावकों ने डीसी से इसकी शिकायत की थी.
इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे. साथ ही डालसा की टीम ने भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं सीडब्ल्यूसी की टीम भी स्कूल पहुंची. सभी टीमें मामले की जांच में जुटी रही.