देहरादूनःउत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के लिहाज से अगला एक साल बेहद खास रहने वाला है. साल 2024 में उत्तराखंड सरकार ने कई बड़े फैसले लिए, जो नजीर बने. साथ ही उत्तराखंड सरकार के कई बड़े निर्णय और फैसले ऐसे हैं जो इस रजत उत्सव वर्ष के दौरान धरातल पर उतरती दिखाई देंगी. मुख्य रूप से देखें तो उत्तराखंड सरकार का सबसे बड़ा निर्णय यूनिफॉर्म सिविल कोड साल के अंत या फिर नए साल पर लागू हो सकता है. इसके अलावा, उत्तराखंड राज्य महिला नीति राज्य स्थापना दिवस पर महिलाओं को समर्पित की जाएगी. उत्तराखंड सरकार पहली बार योग नीति बना रही है जो दिसंबर माह में आयोजित होने जा रहे विश्व आयुर्वेद सम्मेलन से पहले लागू हो सकती है. कुल मिलाकर उत्तराखंड राज्य का रजत जयंती वर्ष कई मायने में बेहद खास रहने वाला है.
9 नवंबर 2024 को उत्तराखंड राज्य 24 साल का हो रहा है. 25वें साल में कदम बढ़ाने जा रहे उत्तराखंड के लिए सरकार राज्य स्थापना दिवस को रजत उत्सव के रूप में मना रही है. हालांकि, राज्य स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम की शुरुआत 6 नवंबर को दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास के लोकार्पण से हो गई है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार, राज्य गठन के बाद से प्रदेश में किए गए तमाम विकास कार्यों और खासकर मुख्यमंत्री धामी के इन साढ़े तीन सालों में किए गए कामों को जन-जन तक पहुंचा रही है. इसमें वो काम और फैसले सबसे ज्यादा खास हैं जिसने देश-दुनिया का ध्यान उत्तराखंड की ओर आकर्षित किया है. साथ ही जो आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं.
यूनिफॉर्म सिविल कोड: उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने की दिशा में साल 2024 बेहद खास रहा है. क्योंकि इसी साल के शुरुआत में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट राज्य सरकार को सौंपा था. इसके बाद विधानसभा बजट सत्र के दौरान यूसीसी विधेयक को सदन में पारित किया गया. साथ ही उत्तराखंड राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजा गया.
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. इसके साथ ही यूसीसी को लागू करने के लिए धामी सरकार ने रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी का गठन किया, कमेटी यूसीसी नियमावली तैयार कर राज्य सरकार को सौंप चुकी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक या फिर नए साल पर उत्तराखंड वासियों को यूनिफॉर्म सिविल कोड की सौगात मिल सकती है. हालांकि, सीएम धामी ने 7 नवंबर 2024 को कहा है कि जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की तिथि का ऐलान किया जाएगा.
उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024: उत्तराखंड सरकार प्रदेश की पहली राज्य महिला नीति 2024 का ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है. हालांकि, महिलाओं से संबंधित पहले से ही तमाम नियम कानून हैं. बावजूद इसके उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने राज्य महिला आयोग की सहयोग से राज्य महिला नीति 2024 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य महिला नीति प्रदेश की महिलाओं को समर्पित कर दिया जाएगा.
दरअसल, राज्य महिला नीति में बेटी के जन्म से लेकर महिला के मृत्यु तक के बीच होने वाली तमाम चुनौतियों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रावधान किए गए हैं. हालांकि, इस महिला नीति को लेकर महिला सशक्तिकरण विभाग का दावा है कि इससे महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा.
योग नीति: उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश को योग की जननी माना जाता है. इसके साथ ही योगनगरी ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी का दर्ज दिया गया है. ऐसे में जहां उत्तराखंड सरकार प्रदेश को आयुष हब के रूप में विकसित करना चाहती है तो सरकार योग पॉलिसी भी तैयार कर रही है. ताकि योग के जरिए न सिर्फ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके बल्कि योग केंद्रों को भी प्रदेश में बढ़ावा दिया जा सके. इसके लिए आयुष विभाग ने योग पॉलिसी तैयार की है. जिसका शासन स्तर पर परीक्षण चल रहा है. ऐसे में शासन स्तर से सहमति मिलने और वित्त विभाग की मंजूरी के बाद योग पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा.