अन्नामय्या:आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में मंगलवार तड़के हाथियों के हमले में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने मृतक श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि हमले से बचने में सफल रहे श्रद्धालुओं को वापस घर भेज दिया गया है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुए अधिकारियों को पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
क्या है घटनाः मंगलवार की सुबह करीब 2:30 बजे करीब 30 श्रद्धालु तालाकोना मंदिर जा रहे थे. तभी हाथियों के एक समूह ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले झुंड में करीब 15 हाथी शामिल थे. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह जंगल ओबुलवारीपल्ले मंडल के वाई कोटा क्षेत्र में आता है.