वाराणसी :श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि मार्च के महीने में भक्तों की भीड़ ने सावन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से जारी मार्च माह के आंकड़े चौंकाने वाले रहे. पहली बार इतनी संख्या में भीड़ बाबा के दरबार में पहुंची.
विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च महीने में 95.63 लाख भक्तों ने दर्शन किए. यह अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. अंतिम दिन यानी 31 मार्च को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 6,36,975 श्रद्धालु पहुंचे. यह आम दिनों में भक्तों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है.
मार्च 2023 की बात की जाए तो मौजूदा संख्या से दो गुना कम यानी लगभग 37 लाख 11 हजार लोगों ने ही दर्शन किए थे. इस बार का यह रिकॉर्ड अपने आप में बाबा विश्वनाथ के प्रति लोगों में बढ़ रही आस्था को स्पष्ट कर रहा है. अब तक सावन महीने में ही भीड़ का रिकॉर्ड टूटता रहा है. अब मार्च की बढ़ी भीड़ ने सावन को भी पीछे छोड़ दिया है.