ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के बयान को बताया बेतुका, बोलीं-कोई मतलब नहीं - FIROZABAD NEWS

अखिलेश ने कहा था- मुख्यमंत्री अगर अपने आवास पर खुदाई करा लें तो वहां भी मंदिर निकल आएगा

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:41 PM IST

फिरोजाबाद : संभल में खोदाई पर पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री अगर अपने आवास पर खुदाई करा लें तो वहां भी मंदिर निकल आएगा. यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के इस बयान को बेतुका बताया है. फिरोजाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर जगह खोदाई कराने से कैसे मंदिर निकल सकता है. कुछ साक्ष्य होते हैं, तभी खोदाई होती है और मंदिर निकलते हैं. कहा कि अखिलेश के बयान का कोई मतलब नहीं है. वे खुद को हंसी का पात्र बना रहे हैं.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान (Video Credit; ETV Bharat)

बबीता चौहान रविवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फिरोजाबाद आईं थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. प्रयागराज कुम्भ की तैयारियों को लेकर उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 40 करोड़ श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगाएंगे. इसके लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है. कहा कि वे खुद भी कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज जाएंगी.

पिछले दिनों संभल में खोदाई के दौरान मंदिर मिलने और अखिलेश यादव के चुटकी वाले बयान पर कहा कि यह बेतुका है.आखिर सभी जगह खोदाई कराने पर वहां मंदिर कैसे निकल सकता है. कहीं न कहीं कुछ न कुछ साक्ष्य होते हैं, तभी ऐसा होता है. विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस न मिलने पर पत्नी को गोद में उठाकर ले जाने पर उठे सवाल पर कहा कि उन्होंने भी पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था. अव्यवस्था मिलने पर सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था. कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जरूर सुधार आएगा.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदलने का मामला, डॉक्टर समेत 9 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज - FIROZABAD MEDICAL COLLEGE

फिरोजाबाद : संभल में खोदाई पर पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री अगर अपने आवास पर खुदाई करा लें तो वहां भी मंदिर निकल आएगा. यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के इस बयान को बेतुका बताया है. फिरोजाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर जगह खोदाई कराने से कैसे मंदिर निकल सकता है. कुछ साक्ष्य होते हैं, तभी खोदाई होती है और मंदिर निकलते हैं. कहा कि अखिलेश के बयान का कोई मतलब नहीं है. वे खुद को हंसी का पात्र बना रहे हैं.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान (Video Credit; ETV Bharat)

बबीता चौहान रविवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फिरोजाबाद आईं थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. प्रयागराज कुम्भ की तैयारियों को लेकर उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 40 करोड़ श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगाएंगे. इसके लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है. कहा कि वे खुद भी कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज जाएंगी.

पिछले दिनों संभल में खोदाई के दौरान मंदिर मिलने और अखिलेश यादव के चुटकी वाले बयान पर कहा कि यह बेतुका है.आखिर सभी जगह खोदाई कराने पर वहां मंदिर कैसे निकल सकता है. कहीं न कहीं कुछ न कुछ साक्ष्य होते हैं, तभी ऐसा होता है. विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस न मिलने पर पत्नी को गोद में उठाकर ले जाने पर उठे सवाल पर कहा कि उन्होंने भी पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था. अव्यवस्था मिलने पर सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था. कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जरूर सुधार आएगा.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदलने का मामला, डॉक्टर समेत 9 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज - FIROZABAD MEDICAL COLLEGE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.