ETV Bharat / state

सामने से आ रही थी ट्रेन, बाइक लेकर ट्रैक पार करने की जल्‍दी में था युवक; 2 किलोमीटर तक घिसटती गई मोटरसाइकिल - TRAIN DRAGGED BIKE IN RAE BARELI

रायबरेली में बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब पटरी पार करते समय एक बाइक ट्रैक पर फंस गई, सवार ने भागकर बचाई जान

Etv Bharat
जरा सी लापरवाही जान पर बन आई (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:43 PM IST

रायबरेली: रेलवे क्रोसिंग हो या कोई चौराहा जिसको पार करते समय आपको 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी' के पोस्टर या होर्डिंग जरुर दिखते होंगे. लेकिन अकसर लोग इसको भूल जाते हैं और इसका नतीजा ये होता है कि जरा सी लापरवाही जान पर बन आती है. ऐसा ही रविवार को रायबरेली में हुआ जब जल्दबाजी में मोटरसाइकिल सवार युवक को रेलवे ट्रैक पार करने प्रयास करना जान पर बन आया.

बताया जा रहा है कि बंद रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए अचानक ट्रेन आ जाने से मोटरसाइकिल सवार बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया. जिससे बाइक रेल इंजन में फंस गई और इसके बाद दो किमी तक ट्रेन के साथ मोटरसाइकिल घिसटती रही. ट्रेन रुकने के बाद मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया. हादसा ऊंचाहार प्रयागराज रेलखंड पर इलाके के गांव दिगपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास हुआ है. यहां पर पहले रेलवे क्रॉसिंग थी. लेकिन कुछ साल पहले रेलवे ने इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया है. इसके बावजूद लोग इस क्रॉसिंग से पैदल आवागमन करते हैं.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर एक युवक मोटरसाइकिल को पैदल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसी समय कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और जल्दबाजी में युवक की मोटरसाइकिल ट्रैक में फंस गई. उसके बाद युवक मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गया. वहीं ट्रेन आने पर मोटरसाइकिल इंजन में फंस गई और करीब दो किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर घिसटती रही. ट्रेन के लोको पायलट ने ये देखकर ट्रेन रोक दी और मोटरसाइकिल को इंजन से बाहर निकाला.

लोको पायलट ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया है. उसके बाद ट्रेन मौके से रवाना हो गई. इस बीच करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी थी. आरपीएफ प्रभारी राज बहादुर सिंह यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया है. उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. मामले में रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का फिसला पैर, PAC के जवानों ने बचायी जान

रायबरेली: रेलवे क्रोसिंग हो या कोई चौराहा जिसको पार करते समय आपको 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी' के पोस्टर या होर्डिंग जरुर दिखते होंगे. लेकिन अकसर लोग इसको भूल जाते हैं और इसका नतीजा ये होता है कि जरा सी लापरवाही जान पर बन आती है. ऐसा ही रविवार को रायबरेली में हुआ जब जल्दबाजी में मोटरसाइकिल सवार युवक को रेलवे ट्रैक पार करने प्रयास करना जान पर बन आया.

बताया जा रहा है कि बंद रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए अचानक ट्रेन आ जाने से मोटरसाइकिल सवार बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया. जिससे बाइक रेल इंजन में फंस गई और इसके बाद दो किमी तक ट्रेन के साथ मोटरसाइकिल घिसटती रही. ट्रेन रुकने के बाद मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया. हादसा ऊंचाहार प्रयागराज रेलखंड पर इलाके के गांव दिगपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास हुआ है. यहां पर पहले रेलवे क्रॉसिंग थी. लेकिन कुछ साल पहले रेलवे ने इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया है. इसके बावजूद लोग इस क्रॉसिंग से पैदल आवागमन करते हैं.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर एक युवक मोटरसाइकिल को पैदल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसी समय कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और जल्दबाजी में युवक की मोटरसाइकिल ट्रैक में फंस गई. उसके बाद युवक मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गया. वहीं ट्रेन आने पर मोटरसाइकिल इंजन में फंस गई और करीब दो किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर घिसटती रही. ट्रेन के लोको पायलट ने ये देखकर ट्रेन रोक दी और मोटरसाइकिल को इंजन से बाहर निकाला.

लोको पायलट ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया है. उसके बाद ट्रेन मौके से रवाना हो गई. इस बीच करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी थी. आरपीएफ प्रभारी राज बहादुर सिंह यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया है. उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. मामले में रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का फिसला पैर, PAC के जवानों ने बचायी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.