छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, नक्सलियों से वार्ता के लिए सरकार तैयार, टारगेट किलिंग निंदनीय - deputy cm Vijay Sharma

BJP leaders in Bijapur: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा बीजापुर पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत भाजपा नेताओं को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बीजेपी नेताओं पर नक्सली हमले की विजय शर्मा ने निंदा की और माओवादियों से बातचीत के लिए तैयार रहने की बात कही है.

Vijay Sharma paid tribute to BJP leaders
विजय शर्मा ने भाजपा नेताओं को दी श्रद्धांजलि

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 4:28 PM IST

बीजापुर पहुंचे विजय शर्मा ने भाजपा नेताओं को दी श्रद्धांजलि

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बीजापुर पहुंचे. यहां उन्होंने जांगला नक्सली हमले में मारे गए भाजपा नेता कैलाश नाग और बीजापुर में तिरुपति कटला के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. साथ ही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी. डिप्टी सीएम ने भाजपा नेताओं के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, पवन साय, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी मौजूद थे.

पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन: इसके बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत की. डिप्टी सीएम ने कहा कि, "भाजपा नेताओं की इस तरह हत्या किया जाना निंदनीय है. हम नक्सलियों से बात करने के लिए हर परिस्थिति में तैयार हैं. कुछ नौजवान दिग्भ्रमित हुए हैं. उनसे भी हम बात करने के लिए तैयार हैं. हम विकास के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. रही बात सुरक्षा की तो हम भाजपा और कांग्रेस का भेद ना करते हुए हर उस जनप्रतिनिधि को सुरक्षा देंगे, जिन्हें नक्सलियों से जान का खतरा है."

नक्सली कर रहे बीजेपी नेता की हत्या:दरअसल, 6 मार्च को बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग को अगवा कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. इसके साथ ही नक्सलियों ने लोगों में अपना खौफ कायम रखने के लिए जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया था. इससे पहले 1 मार्च को नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति काटला की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.

भाजपा नेताओं को मिली सुरक्षा: लगातार बीजेपी नेताओं की हत्या से क्षेत्र के बीजेपी नेताओं में खौफ का माहौल है. अपनी सुरक्षा के लिए बीजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की थी. भाजपा नेताओं की मांग को देखते हुए केन्द्र सरकार ने अब बीजापुर, जगदलपुर और सुकमा के कुल 43 नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई है.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बस्तर में 43 नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा
नक्सलगढ़ बीजापुर में भाजपा नेताओं को सता रही सुरक्षा की चिंता, गृहमंत्री अमित शाह से मांगी Z+सुरक्षा
बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या, किडनैपिंग के बाद मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details