तिरुवनंतपुरम (केरल):तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि मणिपुर में ईस्टर पर छुट्टी से इनकार करना 'अनुचित', 'आश्चर्यजनक' और 'चिंताजनक' है. उन्होंने केंद्र से हस्तक्षेप करने और मणिपुर सरकार को अपना निर्णय वापस लेने का आग्रह किया.
थरूर ने कहा कि 'प्रत्येक धार्मिक समूह की छुट्टियों का सम्मान किया जाना चाहिए. यह फैसला बेहद आश्चर्यजनक और चिंताजनक है. यह मणिपुर में एक विनाशकारी वर्ष के बाद आया है जिसमें हिंसा, कठिनाई और हत्याएं देखी गईं. जरूरत इस बात की होनी चाहिए कि चीजों को शांत रखा जाए और समुदाय के एक वर्ग को यह महसूस कराया जाए कि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है.'
थरूर ने कहा कि 'अब कोई ऐसा निर्णय लेना, चाहे इसका औचित्य कितना भी व्यावहारिक क्यों न हो, मणिपुर की लगभग 40 प्रतिशत आबादी की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, ये गंभीर चिंता का विषय है. भारत सरकार को हस्तक्षेप कर इस फैसले को वापस लेना चाहिए.'