नई दिल्ली:दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) को सोमवार सुबह मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और बम निरोधी दस्ता स्कूल पहुंचा और मामले की जांच कर रहा है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, "स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी सिर्फ एक अफवाह थी. आज सुबह करीब 3.10 बजे एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, पुष्प विहार में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था. बीडीटी के जरिए स्कूल की सघन जांच की जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला." जानकारी के अनुसार स्कूल में अभी परीक्षा चल रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है की परीक्षा को रद्द कराने को लेकर किसी ने बदमाशी की है. हालांकि अभी पुलिस छानबीन कर रही है.