ETV Bharat / bharat

'बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान', अमित शाह के विवादित बयान पर AAP नेताओं ने लगाए नारे - AMIT SHAH STATEMENT

-अंबेडकर अंबेडकर करते रहना, कुछ लोगों का फैशन बन गया -भगवान का भजन करो, हो सकता है स्वर्ग मिले, अमित शाह ने दिया था बयान

अमित शाह के विवादित बयान पर AAP का धरना प्रदर्शन
अमित शाह के विवादित बयान पर AAP का धरना प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने भाजपा मुख्यालय पर बुधवार शाम जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी समेत अन्य नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की. साथ ही नारे भी लगाए. केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने देश से करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. भाजपा बाबा साहब अम्बेडकर के खिलाफ है, इसे लेकर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों के घर घर तक जाएंगे.

बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने फैशन बना लिया है और अम्बेडकर अम्बेडकर करते रहते हैं. भगवान का भजन करो तो हो सकता है स्वर्ग मिल जाए. पहली चीज मैं अमित शाह जी को कहना चाहता हूं कि देश के करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद तो पता नहीं स्वर्ग मिलता है कि नहीं मिलता, लेकिन आज पृथ्वी के ऊपर ऐसे करोड़ों वंचित आज जिंदा हैं. बाबा साहब अंबेडकर ने उस संविधान में उन्हें जीने का और रहने का अधिकार दिया.

करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत: केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया, करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. प्रधानमंत्री भी अमित शाह के समर्थन में उतर आए, उससे ऐसा लगता है कि जो कल अमित शाह ने कहा था वो भारतीय जनता पार्टी की एक सोची हुई रणनीति थी, जिसके तहत संसद में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया. हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी ये साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ है संविधान के खिलाफ है और अभी बीजेपी के जितने समर्थक हैं, उनको तय करना पड़ेगा, उनको चुनना पड़ेगा, या तो वो बीजेपी के साथ हैं या बाबा साहब अंबेडकर के साथ हैं. आप दोनों के साथ नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने भाजपा मुख्यालय पर बुधवार शाम जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी समेत अन्य नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की. साथ ही नारे भी लगाए. केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने देश से करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. भाजपा बाबा साहब अम्बेडकर के खिलाफ है, इसे लेकर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों के घर घर तक जाएंगे.

बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने फैशन बना लिया है और अम्बेडकर अम्बेडकर करते रहते हैं. भगवान का भजन करो तो हो सकता है स्वर्ग मिल जाए. पहली चीज मैं अमित शाह जी को कहना चाहता हूं कि देश के करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद तो पता नहीं स्वर्ग मिलता है कि नहीं मिलता, लेकिन आज पृथ्वी के ऊपर ऐसे करोड़ों वंचित आज जिंदा हैं. बाबा साहब अंबेडकर ने उस संविधान में उन्हें जीने का और रहने का अधिकार दिया.

करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत: केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया, करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. प्रधानमंत्री भी अमित शाह के समर्थन में उतर आए, उससे ऐसा लगता है कि जो कल अमित शाह ने कहा था वो भारतीय जनता पार्टी की एक सोची हुई रणनीति थी, जिसके तहत संसद में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया. हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी ये साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ है संविधान के खिलाफ है और अभी बीजेपी के जितने समर्थक हैं, उनको तय करना पड़ेगा, उनको चुनना पड़ेगा, या तो वो बीजेपी के साथ हैं या बाबा साहब अंबेडकर के साथ हैं. आप दोनों के साथ नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.