रांची: अलकायदा से जुड़े चार संदिग्धों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने रांची लाकर फील्ड वेरिफिकेशन करवाया है. झारखंड एटीएस की मदद से पिछले महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डॉक्टर इश्तियाक अहमद सहित चार को रांची से गिरफ्तार किया था. चारों पर आरोप है कि वे लोग झारखंड में अलकायदा का मॉड्यूल तैयार कर रहे थे.
मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डॉक्टर इश्तियाक अहमद सहित अन्य चार गिरफ्तार आरोपियों को लेकर रांची के चान्हो पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और झारखंड एटीएस की टीम ने गिरफ्तार आरोपी के साथ उन जगहों का फील्ड वेरिफिकेशन किया है जहां ट्रेनिंग के साथ-साथ युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया जाता था.
डॉक्टर इश्तियाक को माना गया है सरगना
अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट के सरगना डॉ इश्तियाक ने अपना नेटवर्क झारखंड में कहां-कहां तक फैला रखा था और युवाओं को अलकायदा मॉड्यूल में कैसे जोड़ता था, इसकी तफ्तीश लगातार जारी है. इसी मामले को लेकर पूर्व में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम रांची पहुंची थी.
अब तक की जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्पेशल सेल की टीम ने चान्हो स्थित मदरसा के अलावा वैसे सभी स्थानों तक आरोपितों को लेकर गई जहां-जहां अलकायदा को लेकर ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई थी. सबसे अहम बात यह है कि डॉक्टर इश्तियाक के साथ पकड़े गए अन्य अलकायदा संदिग्धों के तार झारखंड के पुराने आतंकी मामले से तो जुड़े नहीं है यह जानने का पूरा प्रयास जांच टीम के द्वारा किया गया. टीम झारखंड के पुराने आतंकी मामलों की पड़ताल भी कर रही है ताकि डॉक्टर इश्तियाक के बारे में और अधिक जानकारी हासिल हो सके.
अबु सुफियान को लेकर जांच