नई दिल्ली:दिल्ली के कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में एक दुकान पर संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिला है. जिसके बाद हड़कंप मंच गया. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल शुरुआती जांच की जा रही है. उपकरण के बारे में भी जानने का प्रयास किया जा रहा है.
जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि अभी हम मार्केट और शॉप में वेरिफिकेशन कर रहे हैं. वेरिफिकेशन के दौरान एक हमें संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला है, जिसकी वेरिफिकेशन जारी है. जिसको देखकर ऐसा लगा है कि वह एक जैमर की तरह है.
दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध वस्तु को लेकर से लोगों से की अपील:फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह डिवाइस क्या था. उसकी हम जांच कर रहे हैं और हम लोगों से भी अपील करते हैं कि अगर किसी भी तरह की आपको संदिग्ध वस्तु या चीज कोई बाजार में मिलती है तो इसको तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करना या फिर 112 पर कॉल करें.