नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी व मारपीट के मामले में गिरफ्तार सीएम के पीए बिभव कुमार को शनिवार रात में पुलिस ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. पुलिस ने बिभव की 7 दिन के हिरासत की मांग की. पुलिस ने अदालत से कहा कि हमले के कारणों के बारे में पूछताछ के लिए बिभव की हिरासत जरूरी है. कोर्ट में पेश करने से पहले बिभव का अरुणा आसफ अली अस्पताल में मेडिकल कराया गया.
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बिभव कुमार की हिरासत पर बहस की. दिल्ली पुलिस ने अदालत में बिभव पर सीएम आवास पर सबूत नष्ट करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमने सीसीटीवी का डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया. फुटेज खाली पाया गया. पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है. फ़ोन को फ़ॉर्मेट कर दिया गया है. अभियोजक का कहना है कि आरोपी आज भी घटना स्थल पर मौजूद था.