नई दिल्लीःआउटर जिले के नांगलोई थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
कांस्टेबल संदीप की मौत मामले में आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम ने बताया कि यह घटना रोडरेज की है. सिपाही ने कार चालक को कार सही तरीके से चलाने को कहा था. इस बात से गुस्साए कार चालक ने कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी और घसीटा भी, जिससे उनकी मौत हो गई.
शनिवार रात कांस्टेबल संदीप अपनी ड्यूटी के दौरान चोरी की एक कॉल पर सादी वर्दी में बाइक से नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की तरफ जा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक कार काफी तेज रफ्तार से और लापरवाही से चलाई जा रही है. उन्होंने ड्राइवर को कार ठीक से चलाने को कहा और आगे निकल गए. इसके बाद पीछे से कार तेज रफ्तार में आई और कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई. लगभग 10 मीटर तक उन्हें घसीटा. इस दौरान दूसरी कार से उसकी टक्कर भी हो गई. बुरी तरह से घायल कांस्टेबल संदीप को पास के सोनिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी जिमी चिराम (ETV Bharat) पुलिस टीम ने जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पता चला संदीप मेन रोड से लेफ्ट टर्न लेकर जा रहे थे. कार के चालक ने अपनी गति बढ़ा दी और बाइक में टक्कर मारी जिसकी वजह से बाइक फंस गई और 10 मीटर तक उन्हें घसीटा. कांस्टेबल संदीप को हेड इंजरी हुई. कार में दो लोग थे जिनकी तलाश की जा रही है.
2018 में पुलिस में हुए थे भर्तीःकांस्टेबल संदीप 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. उनकी उम्र 30 साल थी. परिवार में मां के अलावा पत्नी और 5 साल का बेटा है. डीसीपी की तरफ से इस घटना पर अफसोस जताया गया है. उनके परिवार वालों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस सूत्रों से शराब तस्कर की जो बात सामने आई. उसके बारे में डीसीपी ने कुछ भी नहीं बताया है. पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, लेकिन कार से शराब नहीं मिली है. कार चालक भाग निकला. वारदात रात करीब 3 बजे की है.
"कल रात नागलोई इलाके में एक रोड रेज की घटना में एक कार ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कुचल दिया, क्योंकि उसने कार चालक से कार हटाने को कहा था. कांस्टेबल को कथित तौर पर 10 मीटर तक घसीटा गया और दूसरी कार से टकराया. पुलिस ने कार जब्त कर ली है, जबकि आरोपी फरार है." - दिल्ली पुलिस
ये भी पढ़ेंः