नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेडी को 6 घंटे की पैरोल मिली है. काला जठेडी को उसकी उसकी मां के अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत मिल गई है इसके लिए वह सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पैरोल पर रहेगा. इसके बाद फिर से उसे वापस तिहाड़ जेल लाया जाएगा. इसके लिए बेहद कड़ी सुरक्षा में उसे तिहाड़ जेल से ले जाया गया है. काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस सोनीपत उसके गांव लेकर पहुंची है यहां उसकी मां का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मां के अंतिम संस्कार में जाने के लिए गैंगस्टर को मिली पैरोल
बता दें गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां की मौत बुधवार को एक निजी अस्पताल में हुई थी. वो काफी समय से बीमार चल रही थी. जानकारी ये भी है कि दवाई समझ कर उन्होंने गलती से कीटनाशक पी लिया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आज होगा मां का अंतिम संस्कार
मां के अंतिम संस्कार के लिए काला जठेड़ी को 6 घंटे की पैरोल मिली है, कोर्ट ने इस गैंगस्टर को 4 तारीख को उनके गांव में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 11 बजे से शाम 5 बजे तक की पैरोल दी है. इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस जठेड़ी की सुरक्षा में रहेगी और संस्कार का कार्य पूरा होने के बाद उसे फिर से शाम को तिहाड़ जेल लाया जाएगा.
पटियाला हाउस कोर्ट ने दी पैरोल