दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीते 10 सालों में मेट्रो नेटवर्क के मामले में भारत बना दुनिया का तीसरा देश: PM नरेंद्र मोदी - DELHI METRO RAPID RAIL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

दिल्ली मेट्रो रैपिड रेल
दिल्ली मेट्रो रैपिड रेल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2025, 10:19 AM IST

Updated : Jan 5, 2025, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोहिणी में चुनावी रैली (जिसे प्रदेश बीजेपी ने परिवर्तन रैली) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नमो भारत में सफर के दौरान आज मेरी युवाओं से बातचीत हुई. वह आशा से भरे हुए थे. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली एनसीआर के ट्रैफिक में काफी बदलाव आएगा. उन्होंने दिल्ली एनसीआर के लोगों की इसकी ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर की आधुनिक यात्रा की आज एक और अहम पड़ाव हमने हासिल किया है. आज भारत में मेट्रो नेटवर्क 1000 किलोमीटर का हो गया है. जिसमें करीब 400 किलोमीटर का मेट्रो लाइन दिल्ली एनसीआर में फैला हुआ है. पीएम ने कहा कि वर्ष 2014 में सेवा करने का अवसर दिया तब मेट्रो कनेक्टिविटी के मामले में भारत का स्थान टॉप 10 में भी नहीं था. आज भारत मेट्रो नेटवर्क के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है. हमारी सरकार के इसी कार्यकाल में दुनिया का मेट्रो नेटवर्क भारत में होने वाला है.

वर्ष 2014 से पहले भारत में मेट्रो नेटवर्क सिर्फ 248 किलोमीटर और सिर्फ पांच शहरों में थी. इसके बाद आज अभी तक 752 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो लाइन शुरू की गई है. आज देश के कई शहरों में मेट्रो चलने लगी है. इस समय भी देश में 1000 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो रूट पर तेजी से काम चल रहा है. आज दिल्ली मेट्रो का भी विस्तार कार्य शुरू हो चुका है. दो नए रूट का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. गुड़गांव के बाद हरियाणा दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है रिठाला नरेला कुंडली कॉरिडोर.

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के रिठाला-नरेला-कुंडली एक्सटेंशन का शिलान्यास किया. यह 26.4 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसमें 21 स्टेशन होंगे और सभी एलिवेटेड होंगे. इस परियोजना की स्वीकृत लागत ₹6,230 करोड़ है.

जानिए, दिल्ली मेट्रो के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में

  1. प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो चरण-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 6,230 करोड़ रुपये है
  2. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी
  3. इससे रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली क्षेत्र को लाभ होगा. इस कॉरिडोर के एक बार चालू होने के बाद रेड लाइन के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा.
  4. सीएआरआई के लिए हाईटेक भवन की आधारशिला रखेंगे
  • प्रधानमंत्री रोहिणी में केंद्रीय अगुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए लगभग 185 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे. नई इमारत में प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक समर्पित उपचार ब्लॉक होगा, जो रोगियों और रिसर्चर के लिए एक एकीकृत और निर्बाध स्वास्थ्य सेवा अनुभव सुनिश्चित करेगा.
  • प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी दिल्लीवासियों को पीएम मोदी कई तोहफे देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-

गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते आज रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये है वजह

Namo Bharat: दिल्ली से मेरठ के लिए हर 15 मिनट में मिलेगी ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया

Last Updated : Jan 5, 2025, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details