दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक, जानिए कब-कब क्या हुआ - MANISH SISODIA BAIL - MANISH SISODIA BAIL

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. जानिए उनकी गिरफ्तारी से लेकर जमानत मिलने तक का सफर...

मनीष सिसोदिया को मिली जमानत
मनीष सिसोदिया को मिली जमानत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाले में 17 महीने पहले गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. आम आदमी पार्टी में दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत, मौजूदा समय में उसके लिए संजीवनी बूटी के समान है. AAP के सामने अभी बड़ी चुनौती संगठन को एकजुट रखना और हरियाणा व दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना है.

मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सिसोदिया की जिंदगी के 17 महीने जो बर्बाद हुए हैं इसकी भरपाई कौन करेगा? कहा कि शुरू से यह कहा जा रहा है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है. उनके यहां से एक पैसे की कोई बरामदगी नहीं हुई है. उन्हें प्रतिशोध की भावना के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, " मनीष जी की बेल से बहुत ख़ुशी है. उम्मीद है अब वह लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेकर चलेंगे."

मनीष सिसोदिया मामले में जानिए कब-कब क्या हुआ (Etv Bharat)

जानिए क्यों गिरफ्तार हुए थे मनीष सिसोदिया

दिल्ली का उपमुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ सिसोदिया दिल्ली के आबकारी मंत्री भी थे. उनके नेतृत्व में ही दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति को बदलकर नई आबकारी नीति बनाई गई, जिसको सितंबर 2021 में लागू किया गया. इस दौरान दिल्ली में शराब के बहुत सारी शराब की नई दुकानें खोली गईं और उन पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर देकर भारी संख्या में शराब की बिक्री की गई.

आबकारी नीति लागू होने के 6 महीने बाद ही इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे. बीजेपी ने इस घोटाले की जांच के लिए कई बार आंदोलन भी किया. अंततः दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए. इसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया समेत तत्कालीन आबकारी आयुक्त, उपायुक्त और शराब कारोबारियों सहित 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की. 6 महीने में ही जांच की आंच मनीष सिसोदिया तक पहुंच गई. 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

मनीष सिसोदिया मामले में जानिए कब-कब क्या हुआ (Etv Bharat)

मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के आरोप

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश रचने, पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने, रिश्वत लेकर शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर कोर्ट में पेश चार्जशीट में सबूत होने का दावा भी किया गया है.

मनीष सिसोदिया पर ईडी के आरोप

मनीष सिसोदिया मामले में जानिए कब-कब क्या हुआ (Etv Bharat)

ईडी द्वारा कोर्ट में जमा चार्जशीट में सिसोदिया पर आबकारी नीति में हेरफेर कर 622 करोड़ 67 लाख रुपये जुटाने का आरोप लगाया गया है. इस पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में करने का भी आरोप है. ईडी ने सिसोदिया पर आबकारी नीति को लागू करने के लिए गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) का अध्यक्ष रहते हुए मनमाने तरीके से निर्णय लेने का भी आरोप लगाया है. यह भी आरोप है कि सिसोदिया ने आबकारी नीति को लागू करने से पहले दी गई विधिक राय को दरकिनार किया और जनता की राय लेने के लिए गलत तरीके से ई-मेल का इस्तेमाल कर रिपोर्ट तैयार कराई.

ये भी पढ़ें: साढ़े 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटला: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

Last Updated : Aug 9, 2024, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details