नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी समन को चुनौती देनेवाली यचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस जारी किया है. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने शेखावत को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी.
हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को 6 मार्च तक मामले की सुनवाई न करने को कहा. गहलोत ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. 13 दिसंबर 2023 को राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट ने एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट की ओर से अशोक गहलोत को जारी समन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दिया था. सेशंस कोर्ट के आदेश को गहलोत ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.