नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट से स्पाइस जेट एयरलाइंस को जोरदार झटका लगा है. हाईकोर्ट ने स्पाइस जेट को निर्देश दिया है कि वो दो दिनों के अंदर एयरलाइंस में लगे तीन इंजनों को उतारे और उन्हें 15 दिनों के अंदर इंजन कंपनियों को सौंपे. जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने ये आदेश दिया है.
हाईकोर्ट ने स्पाइस जेट को निर्देश दिया कि वो इंजन सौंपने के पहले इंजन कंपनियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों से उनकी जांच कराए. सुनवाई के दौरान इंजन कंपनियों ने कहा है कि स्पाइस जेट ने इस विवाद के समाधान के लिए जो ऑफर दिया था वो उसे स्वीकार्य नहीं था. इससे पहले की सुनवाई के दौरान स्पाइस जेट की ओर से पेश वकील अमित सिब्बल ने कहा था कि ये इंजन हवाई जहाज के साथ हैं. इन इंजनों को देने के लिए हवाई जहाज को उतारना पड़ेगा. इन एयरक्राफ्ट में रोजाना एक हजार यात्री यात्रा कर रहे हैं.