ETV Bharat / bharat

दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल बोले- बहुत जल्द हर घर में मिलेगी सुविधा - 24 HOUR WATER SUPPLY IN DELHI

राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित डीडीए Flats में केजरीवाल ने नल से पानी पीकर 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई शुरू की

अरविंद केजरीवाल ने पांडव नगर में टैप का पानी पीकर की शुरूआत
अरविंद केजरीवाल ने पांडव नगर में टैप का पानी पीकर की शुरूआत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को राजेंद्र नगर पहुंचे. जहां उन्होंने एक घर में नल का पानी पिया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा. मंगलवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित डीडीए Flats में अरविंद केजरीवाल ने नल से पानी पीकर 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई शुरू की. केजरीवाल ने दावा किया कि अब जल्द ही दिल्ली के घर-घर में 24 घंटे पाइपलाइन से पीने का साफ और स्वच्छ पानी पहुंचेगा.

बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बड़ी घोषणा को लेकर आज सुबह एक्स पर पोस्ट डालकर कहा था कि "आज 12:30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा. जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम 24 घंटे साफ पानी देंगे प्लांट लगाकर पानी से अमोनिया को हटा कर शुद्ध किया जाएगा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. केजरीवाल लगातार दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. एक बार फिर अरविंद केजरील ने एक और चुनावी वादा किया है.

डीडीए फ्लैट्स में 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति : (ETV BHARAT)

कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में समस्या : दिल्ली में पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है. कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में समस्या रहती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी मिलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं. खासकर, टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति के कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही, कई जगहों पर लोग अस्वास्थ्यकर पानी पीने के कारण बीमार पड़ जाते हैं, जिससे संक्रमण और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई : दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. यह प्रोजेक्ट दिल्ली के पांडव नगर में डी.डी.ए. फ्लैट्स में लागू किया जा रहा है, जो भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को राजेंद्र नगर पहुंचे. जहां उन्होंने एक घर में नल का पानी पिया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा. मंगलवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित डीडीए Flats में अरविंद केजरीवाल ने नल से पानी पीकर 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई शुरू की. केजरीवाल ने दावा किया कि अब जल्द ही दिल्ली के घर-घर में 24 घंटे पाइपलाइन से पीने का साफ और स्वच्छ पानी पहुंचेगा.

बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बड़ी घोषणा को लेकर आज सुबह एक्स पर पोस्ट डालकर कहा था कि "आज 12:30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा. जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम 24 घंटे साफ पानी देंगे प्लांट लगाकर पानी से अमोनिया को हटा कर शुद्ध किया जाएगा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. केजरीवाल लगातार दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. एक बार फिर अरविंद केजरील ने एक और चुनावी वादा किया है.

डीडीए फ्लैट्स में 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति : (ETV BHARAT)

कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में समस्या : दिल्ली में पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है. कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में समस्या रहती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी मिलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं. खासकर, टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति के कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही, कई जगहों पर लोग अस्वास्थ्यकर पानी पीने के कारण बीमार पड़ जाते हैं, जिससे संक्रमण और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई : दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. यह प्रोजेक्ट दिल्ली के पांडव नगर में डी.डी.ए. फ्लैट्स में लागू किया जा रहा है, जो भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Dec 24, 2024, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.