दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव कौन? सचिवालय के गलियारे में चर्चा शुरू, नरेश कुमार को दो बार मिल चुका है एक्सटेंशन - Chief Secretary Naresh Kumar

आईएएस नरेश कुमार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में दिल्ली के मुख्य सचिव को लेकर कयास शुरू हो गए हैं. हालांकि नरेश कुमार को दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है. इसकी भी संभावना है कि उन्हें एक बार फिर एक्सटेंशन दिया जा सकता है.

आईएएस नरेश कुमार कार्यकाल खत्म होने के करीब
आईएएस नरेश कुमार कार्यकाल खत्म होने के करीब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार, तेजतर्रार आईएएस अधिकारी माने जाते हैं, उनका कार्यकाल इस महीने 31 तारीख को समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली का मुख्य सचिव कौन होगा? इस पर चर्चा शुरू हो गई है. कतार में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम हैं, लेकिन गत महीनों के दौरान नरेश कुमार को जिस तरह दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है, ऐसे में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि वर्तमान मुख्य सचिव को फिर से एक्सटेंशन दिया जा सकता है.

इन नामों की चर्चा

दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव कौन बनेगा? यह सवाल सचिवालय के गलियारे में चर्चा में है. इस दौर में वर्ष 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा, 1989 बैच के ही आईएएस अधिकारी जी नरेंद्र कुमार, पुनीत गोयल, रेणु शर्मा का नाम भी दौड़ में हैं. हालांकि, इस सप्ताह के अंत में शुक्रवार और शनिवार को ही यह स्पष्ट हो पाए जाएगा कि दिल्ली को नया मुख्य सचिव मिलेगा या वर्तमान मुख्य सचिव को ही कार्यकाल का विस्तार दिया जाता है.

जानिए, आईएएस नरेश कुमार के बारे में
दिल्ली सरकार के वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के भी अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भी रहे चुके हैं. नरेश कुमार नवंबर 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उनके कार्यकाल को छह महीने के लिए बढ़ा दिया था. उसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले इस वर्ष 28 मई को दोबारा उनको तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया. जिसकी समय सीमाएं 31 अगस्त को समाप्त होने जा रही है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

बता दें कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार ने अप्रैल 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था. गत वर्ष 30 नवंबर को वह रिटायर्ड होने वाले थे, लेकिन गृह मंत्रालय ने उनका कार्यकाल 6 महीने (31 मई 2024) के लिए बढ़ा दिया था. तब दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय के इस निर्णय का सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलाने के बाद गृह मंत्रालय ने 29 नवंबर को नरेश कुमार का कार्यकाल 31 में 2024 तक बढ़ाए जाने का फैसला दिया था. उसके बाद भी तीन महीने के लिए नरेश कुमार का कार्यकाल बढ़ा दिया गया. नरेश कुमार मुख्यमंत्री समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर लगाए गए कई आरोपों की जांच कर रहे हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री आए दिन मुख्य सचिव की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन रिहाई अभी दूर, जानिए आखिर कहां फंस रहा मामला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details