दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE UPDATES: AAP सुप्रीमो को विधायकों के बिकने का डर! केजरीवाल ने बुलाई सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक - KEJRIWAL CALLS CANDIDATE MEETING

अरविंद केजरीवाल ने आप के सभी विधायक उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2025, 11:12 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतगणना से एक दिन पहले पार्टी के सभी विधायक उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को खरीदने के लिए 15-15 करोड़ रुपये का लालच दिया जा रहा है.

उधर सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने भी आरोप लगाया है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा. मुझे इस नंबर से फोन आया. उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे. 'आप' छोड़ के आ जाओ.

बैठक में भाग लेने के लिए मीटिंग में पहुंचे मुकेश अहलावत ने मीडिया से कहा, व्हाट्सऐप कॉल किया गया था. बोला गया कि 'आप' की सरकार जाने वाली है. हमारे इधर आ जाएं फायदा होगा. कॉल करने वाले बताया कि मैं प्रवेश वर्मा के यहां से बोल रहा हूं.

केजरीवाल बोले एक भी आदमी नहीं टूटेगा: इससे पहले गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? उन्होंने आगे लिखा, जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.

आतिशी ने बताया साजिश:उधर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर लिखा है कि अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्जिट पोल एक साजिश हैं, आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की.

एग्जिट पोल को बताया फर्जी: 11 में से आठ एग्जिट पोल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बात कह रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हिस्से में 30 और भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 39 सीट जाती हुई दिख रही है. अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेता इस एग्जिट पोल को फर्जी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 7, 2025, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details