नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है. रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है. आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिशी समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं. दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 42 पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि आप 28 सीटों पर आगे है. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 238 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी पहले दौर की गिनती के बाद भाजपा के रमेश बिधूड़ी से 1,149 वोटों से पीछे चल रही थीं. बिधूड़ी ने कहा, "लोग भाजपा को निर्णायक जनादेश देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली देश के बाकी हिस्सों के साथ प्रगति करेगी. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राष्ट्रीय राजधानी से आप का सफाया हो जाएगा."
मुस्तफाबाद में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 16,181 वोटों से आगे चल रहे हैं, जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने तीन राउंड के बाद पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा था. ओखला में आप के अमानतुल्ला खान बीजेपी के मनीष चौधरी से 2,260 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
आप के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश में 459 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि दिल्ली कैबिनेट में उनके सहयोगी गोपाल राय बाबरपुर में 8,995 वोटों से आगे चल रहे हैं. तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा के कपिल मिश्रा करावल नगर सीट पर 8,603 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता 8,339 वोटों से आगे हैं.