नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की सीबीआई की मांग पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई हिरासत खत्म होने पर केजरीवाल को आज दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.
सीबीआई ने अपनी अर्जी में कहा था कि अभी जांच जारी है और जांच अहम मोड़ पर है. कुछ अहम गवाहों के बयान दर्ज होने पर हैं. कुछ अहम डिजिटल सबूत अभी इकट्ठा होने बाकी हैं, इसलिए केजरीवाल को जेल भेजा जाए.
आज आबकारी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते हुए सीबीआई ने जब न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की तो कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. सीबीआई ने न्यायिक हिरासत की मांग के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि हिरासत की अवधि के दौरान वह जानबूझकर सवालों का सीधा-सीधा जवाब देने से बच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सीएम मान बोले- दिल्ली सीएम झुकेंगे नहीं
सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल के बयान सबूतों से मेल नहीं खाते हैं. केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनका बड़ा राजनीतिक रसूख है. वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. सीबीआई ने कहा है कि केजरीवाल जांच को प्रभावित कर सकते हैं. सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए. सीबीआई ने कहा कि जब केजरीवाल से पूछा गया कि आबकारी नीति मामले में आखिर थोक बिक्री प्रॉफिट का मार्जिन 5 से 12 फीसदी बढ़ाने की जरूरत क्या थी? इस बारे में कोई अध्ययन या आधार के बिना ही ऐसा फैसला क्यों ले लिया गया ? इसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.