नई दिल्लीःसीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी ने उन्हें तिहाड़ जेल से ले जाकर राउज एवेन्यू कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) में पेश किया, जहां से कोर्ट की इजाजत लेकर उनको गिरफ्तार किया. वहां से कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया. 29 जून शाम 7:00 बजे से पहले उनको फिर से अदालत में पेश करना होगा. सीबीआई कस्टडी में केजरीवाल घर का खाना, दवाईयां और रोज पत्नी व वकील से एक घंटे की मुलाक़ात कर सकेंगे. हालांकि, CBI ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी.
सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया दोनों निर्दोष हैं. हमने कभी मनीष पर दोष को नहीं मढ़ा है. CM ने यह बयान तब दिया जब CBI ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने इस घोटाले का सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा है. इससे पहले कोर्ट रूम में ही सुनवाई के दौरान केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई थी. उनका ब्लड शुगर लेवल डाउन हुआ तो चाय नाश्ता कराया गया.
बता दें, 25 जून की रात सीबीआई ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की थी और उनके बयान किए थे. केजरीवाल पर आबकारी नीति घोटाले का आरोप है. केजरीवाल फिलहाल ईडी के गिरफ्त में हैं और मनी लॉड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे केजरीवालःइस बात के पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि CBI भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. अब अगर सुप्रीम कोर्ट ने अगर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे भी दी तो केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. बता दें कि CBI और ED ने दिल्ली शराब नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर अगस्त 2022 में केस दर्ज किए थे. ED ने 21 मार्च को शराब नीति मामले में केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था. उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ भेजा गया.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. केजरीवाल इसी दिन जेल से बाहर आए. उन्होंने 1 जून तक चुनाव प्रचार के बाद 2 जून की शाम को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था. वो तीन जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं.
मंगलवार की देर रात यह दावा किया गया कि सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बाद में पता चला कि जांच एजेंसी ने उनसे सिर्फ पूछताछ की और तिहाड़ से वापस लौट गई. CBI और ED ने दिल्ली शराब नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर अगस्त 2022 में केस दर्ज किए थे. ED ने 21 मार्च को शराब नीति मामले में केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था. उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ भेजा गया.