सवाई माधोपुर :रविवार को संगठन महामंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा कोर कमेटी के नेता रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे. यहां सभी नेताओं ने त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना की और देश में अमन चैन और भाईचारा कायम रखने के साथ ही दिल्ली जीत की कामना की. दिल्ली भाजपा की ओर से रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना कर दिल्ली चुनाव की रणनीति बनाने का आगाज किया गया.
त्रिनेत्र गणेश मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने सभी भाजपा नेताओं से त्रिनेत्र गणेश की पूजा करवाई. इस दौरान राजस्थान भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सभी का माला पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के बाद सभी भाजपा नेता होटल नाहरगढ़ लौट आए. एक बार फिर होटल में बैठकों का दौर शुरू हुआ. बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव भी लिए और सभी सुझावों पर मंथन कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.