राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के भाजपा नेताओं ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में लगाई हाजरी, दिल्ली में जीत की कामना की - Delhi BJP Meeting - DELHI BJP MEETING

Delhi BJP Meeting in Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर के रणथम्भौर में दिल्ली भाजपा के नेताओं की बैठक चल रही है. इस दौरान रविवार को भाजपा नेता त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. साथ ही दिल्ली जीत की कामना भी की.

भाजपा नेताओं ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में लगाई हाजरी
भाजपा नेताओं ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में लगाई हाजरी (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 1:51 PM IST

सवाई माधोपुर :रविवार को संगठन महामंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा कोर कमेटी के नेता रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे. यहां सभी नेताओं ने त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना की और देश में अमन चैन और भाईचारा कायम रखने के साथ ही दिल्ली जीत की कामना की. दिल्ली भाजपा की ओर से रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना कर दिल्ली चुनाव की रणनीति बनाने का आगाज किया गया.

त्रिनेत्र गणेश मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने सभी भाजपा नेताओं से त्रिनेत्र गणेश की पूजा करवाई. इस दौरान राजस्थान भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सभी का माला पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के बाद सभी भाजपा नेता होटल नाहरगढ़ लौट आए. एक बार फिर होटल में बैठकों का दौर शुरू हुआ. बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सुझाव भी लिए और सभी सुझावों पर मंथन कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें.दिल्ली चुनाव को लेकर रणथंभौर में भाजपा का महामंथन, बीएल संतोष बोले- संगठन को करें मजबूत - BJP Brainstorming In Ranthambore

दरअसल, दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथम्भौर स्थित होटल नाहरगढ़ में दिल्ली प्रांत के भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, पूर्व मंत्री विजय गोयल, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर सहित कई सांसद और नेता रणथम्भौर में हैं. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणथम्भौर के होटल नाहरगढ़ में बैठकों का दौर चल रहा है. दिल्ली में चुनाव को लेकर भाजपा के आला नेता, संगठन महामंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में महामंथन कर चुनावी रणनीति बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details