दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन, CM ऑफिस से फोटो हटाने पर मची है रार - DELHI ASSEMBLY SESSION

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हंगामा,अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने पर विरोध,आतिशी समेत कई विधायकों को सदन से किया निष्कासित

आतिशी का भाजपा पर हमला, लगाए गंभीर आरोप:
आतिशी का भाजपा पर हमला, लगाए गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2025, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उस समय भारी हंगामा हुआ जब मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के कार्यालय से शहीद भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हटाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विरोध जताया. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप विधायकों ने 'जय भीम' और 'भगत सिंह अमर रहें' के नारे लगाने लगे. इस पर सख्त रुख अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने नेता विपक्ष आतिशी समेत कई विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर करने का आदेश दिया.

निष्कासन के बाद आप विधायकों का प्रदर्शन :सदन से निकाले जाने के बाद आप के विधायक विधानसभा परिसर में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति के नीचे एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर उनकी विरासत का अपमान किया है. आप के विधायक सदन में लगातार 'जय भीम' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाते रहे.

आतिशी का भाजपा पर हमला, लगाए गंभीर आरोप:सदन से निष्कासन के बाद आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना असली चेहरा पूरे देश को दिखा दिया है. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रियों के कक्षों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई गई हैं.

आतिशी ने पूछा कि क्या भाजपा को लगता है कि नरेंद्र मोदी बाबा साहब अंबेडकर से बड़े हो गए हैं? क्या नरेंद्र मोदी, अंबेडकर की जगह ले सकते हैं ? आतिशी ने आरोप लगाया कि यह वही भाजपा है, जिसके नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अंबेडकर का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि हम बार-बार अंबेडकर का नाम लेंगे, क्योंकि उसी संविधान ने हमें बोलने का अधिकार दिया है, जिसे अंबेडकर ने लिखा था.

तस्वीरें दिखाकर भाजपा से मांगा जवाब:विधानसभा के बाहर आप विधायक कुलदीप कुमार ने भी भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्रियों के कार्यालयों से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का क्या कारण था. उन्होंने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय में, जहां पहले अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें थीं, वहां अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं. यह मुद्दा अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है. आम आदमी पार्टी ने इसे अंबेडकर और भगत सिंह के अपमान के रूप में देखते हुए भाजपा पर हमला बोला है, जबकि भाजपा ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. आप का आरोप है कि भाजपा दलित और शहीदों की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details