नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उस समय भारी हंगामा हुआ जब मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के कार्यालय से शहीद भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हटाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने विरोध जताया. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप विधायकों ने 'जय भीम' और 'भगत सिंह अमर रहें' के नारे लगाने लगे. इस पर सख्त रुख अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने नेता विपक्ष आतिशी समेत कई विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर करने का आदेश दिया.
निष्कासन के बाद आप विधायकों का प्रदर्शन :सदन से निकाले जाने के बाद आप के विधायक विधानसभा परिसर में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति के नीचे एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर उनकी विरासत का अपमान किया है. आप के विधायक सदन में लगातार 'जय भीम' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाते रहे.
आतिशी का भाजपा पर हमला, लगाए गंभीर आरोप:सदन से निष्कासन के बाद आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना असली चेहरा पूरे देश को दिखा दिया है. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रियों के कक्षों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई गई हैं.