दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोंधित किया. उन्होंने कहा कि देश की नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर, नारी शक्ति ने दिल्ली में मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है। अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी. पीएम ने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है. समय कितना ही क्यों न जाए, शक्ति कितनी ही क्यों न लगे, लेकिन अगर संकल्प मजबूत हैं, तो यमुना जी के आशीर्वाद रहने वाले हैं. हम मां यमुना की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे, पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसने भी लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा.
Delhi Election Results: आप से 40 सीटें छीन कर भाजपा टॉप पर, आप को सिर्फ 22 सीटें ,कांग्रेस ने लगाई ZERO की हैट्रिक - DELHI ELECTION RESULTS LIVE UPDATE
![Delhi Election Results: आप से 40 सीटें छीन कर भाजपा टॉप पर, आप को सिर्फ 22 सीटें ,कांग्रेस ने लगाई ZERO की हैट्रिक Delhi Election Result Live Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/1200-675-23498445-thumbnail-16x9-livee.jpg)
Published : Feb 8, 2025, 6:32 AM IST
|Updated : Feb 8, 2025, 8:06 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. 70 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिली है. भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि आम आदमी पार्टी को करारी हार का समाना करना पड़ा. आम आदमी परा्टी को सिर्फ 22 सीटें ही मिली. वहीं कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता तक नहीं खुल पाया. बता दें कि पांच फरवरी को मतदान हुए थे.
चुनाव परिणाम से जुड़ी विस्तृत खबरों के लिए लॉगइन करें https://www.etvbharat.com/hi/delhi/!delhi-assembly-election-results-2025-live
LIVE FEED
नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच: पीएम मोदी
शिखा राय ने किया धन्यवाद
ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं. मैं जनता को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों दिल्ली की सरकार सौंपने का मन बनाया है.
केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते: मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में यश है. हमें इन पर गर्व है. सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को धन्यवाद दिया है. अब अरविंद केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते हैं.
सांसद बांसुरी स्वराज ने दी बधाई
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, मैं दिल्ली के मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं. यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का चुनाव था. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर, उनकी विकास की नीतियों पर अपना विश्वास जताया है. सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत बधाई.
बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न
दिल्ली में सरकार बनने के करीब पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.
भाजपा के खिलाफ जंग जारी रहेगी: आतिशी
कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी.
लोगों की सेवा जारी रखेंगे: अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे.
अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चलेगी: हरीश खुराना
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, मैं दिल्ली की जनता, अपने मोतीनगर के परिवार, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं, यह जीत जनता की जीत है. जनता ने यह बता दिया कि झूठ की राजनीति नहीं चलती है. अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चलेगी.
आप प्रत्याशी इमरान हुसैन जीते
बल्लीमारान से आप प्रत्याशी इमरान हुसैन जीते, भाजपा प्रत्याशी कमल बागड़ी हारे
आप के ये बड़े चेहरे हारे
अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया जैसे बड़े चेहरों को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा है.
ग्रेटर कैलाश से शिखा राय जीतीं, सौरभ भारद्वाज हारे
ग्रेटर कैलाश से भाजपा की शिखा राय ने सौरभ भारद्वाज को हरा दिया है.
कालकाजी सीट से आतिशी जीतीं
कालकाजी सीट से आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हरा दिया है.
अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने हराया
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है.
करनैल सिंह ने सत्येंद्र जैन को हराया
शकूरबस्ती से भाजपा के करनैल सिंह ने आप के सत्येंद्र जैन को हराया.
जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं: मनीष सिसोदिया
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम सभी ने कड़ी मेहनत की. लोगों ने भी हमारा समर्थन किया. लेकिन, मैं 600 वोटों से हार गया. मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह क्षेत्र के लिए काम करेंगे.
सभी का आभार व्यक्त करता हूं: रविंदर सिंह नेगी
पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने कहा, मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा. यह उनका आशीर्वाद था, जिस तरह से उन्होंने आम आदमी पार्टी को आपदा कहा, उन्होंने कहा आपदा हटाओ, दिल्ली बचाओ. लोगों ने इसे स्वीकार भी किया। शीर्ष नेतृत्व के नेतृत्व में हमें जीत मिली है, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं.
ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित: कुलदीप कुमार
कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है. उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं. AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
आप के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते
दिल्ली कैंट विधानसभा से आप के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते.
जंगपुरा सीट से तरविंदर सिंह मारवाह जीते
जंगपुरा सीट से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को हराया.
भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी जीते
पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी जीते
लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा जीते
लक्ष्मी नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा जीते.
आम आदमी पार्टी का खुला खाता
कोंडली विधानसभा से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार जीत गए हैं.
यह कालकाजी की जनता की बढ़त है: रमेश बिधूड़ी
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है. आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया. उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है. पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है। देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है.
इन दो सीटों पर भाजपा बड़े अंतर से आगे
पटपड़गंज से भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी 15616 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं मुस्तफाबाद से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 38583 वोट से आगे चल रहे हैं.
जनता जो कहेगी वह मंजूर है: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है. ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था. अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है.
भाजपा सरकार बनाएगी: योगेंद्र सिंह
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, यह रुझान नहीं है, यह नतीजों में तब्दील होंगे और भाजपा सरकार बनाएगी.
जनता ने पीएम मोदी की गारंटी को स्वीकार कर लिया: मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, हम थोड़ा और इंतजार करेंगे, हमें इससे और बेहतर टैली मिलेगी. दिख रहा है कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को स्वीकार कर लिया है. दिल्ली का हर वर्ग अब आम आदमी पार्टी से दूर हो गया है, ये रुझानों में दिख रहा है. मुझे लगता है कि परिणाम भी वैसा ही होगा, क्योंकि जनता आज आम आदमी पार्टी की अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार का जवाब दे रही है.
दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को सजा देने जा रही: प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, एक ओर लोगों ने भाजपा की अन्य राज्य सरकारों के कार्यों को देखा और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल थे, जिन्होंने 10 साल तक झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया. दोनों की तुलना करने के बाद, जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन और वोट दिया, जिसके कारण आज भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है. हम दिल्ली में विकास की एक नई कहानी लिखेंगे. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उनके किए की बड़ी सजा देने जा रही है.
लोग कब तक उनके झूठ को बर्दाश्त करेंगे: रमेश बिधूड़ी
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने रमेश बिधूड़ी कहा, आम आदमी पार्टी के पीछे चलने का कारण उनका 10 साल का एंटी इनकंबेंसी है. उन्होंने शुरू से अंत तक झूठ बोला, उन्होंने कुछ नहीं किया. लोग इन सब से तंग आ चुके हैं. दिल्ली के लोगों ने उन्हें 2 मौके दिए लेकिन अब वे बेनकाब हो चुके हैं. लोग कब तक उनके झूठ को बर्दाश्त करेंगे, अब लोग उन्हें नकार रहे.
आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर पुलिस व्यवस्था दूंगा: पंकज शर्मा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पंकज शर्मा ने कहा, दिल्ली में बढ़ता अपराध न सिर्फ चुनावी मुद्दा है बल्कि दिल्ली की जनता के लिए भी बड़ा मुद्दा है. एक पुलिसकर्मी से बेहतर विकल्प कोई नहीं दे सकता.मैं 22 साल से एक पुलिसकर्मी के रूप में काम कर रहा हूं. मैं आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर पुलिस व्यवस्था दूंगा.
भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही: हर्ष मल्होत्रा
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है. भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
जनता अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश: विकास बग्गा
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार विकास बग्गा ने कहा, हम चुनाव में जनता के बीच गए, जनता आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल के काम से बहुत खुश है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
भाजपा लगभग 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी: मनजिंदर सिंह सिरसा
राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, राजौरी गार्डन सीट हम अच्छे अंतर से जीतेंगे. लगभग 50 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया. अरविंद केजरीवाल के कल के पैंतरे स्पष्ट बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं.
नतीजा हमारे पक्ष में होगा: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के कल के बयान बताते हैं कि वे हारने वाले हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वे विकास के साथ जाएंगे या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने विकास का रास्ता चुना है और नतीजा हमारे पक्ष में होगा.
चिंता की कोई बात नहीं: सोमनाथ भारती
मालवीय नगर से AAP विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "मैंने 11 साल लोगों की सेवा की है, इसलिए मुझे न तो चुनाव की चिंता है और न ही नतीजों की.एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.
जनता ने उन्हें जवाब दिया: प्रियंका कक्कड़
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है. अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है और जनता ने उन्हें जवाब दिया है.
हमारी सरकार बन रही है: अनिल शर्मा
आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा, हमें पूरा भरोसा है, हम आरके पुरम में जीत रहे हैं और दिल्ली में भी हमारी सरकार बन रही है. अगले 3-4 घंटों में फैसला आ जाएगा.
निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा: राज कुमार आनंद
पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज कुमार आनंद ने कहा, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिल्ली में बदलाव लाएं, दिल्ली को समृद्ध बनाए. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास समेत सभी शिकायतें दूर हों और बदलाव हो. निश्चित तौर पर इस बार कमल खिलेगा.
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, आज दिल्ली के लिए अहम दिन है. आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी का साथ हमें मिलेगा. उनके विजन को साथ लेकर दिल्ली में बहुत अच्छे काम करने हैं.
दिल्ली की जनता अच्छाई के साथ खड़ी होगी: आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी का ने कहा, यह कोई आम चुनाव नहीं था बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वह चौथी बार सीएम बनेंगे.
हर घर में शीला दीक्षित आज भी जीवित: लतिका दीक्षित
दिल्ली की दिवंगत मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, प्रचार के दौरान हमने देखा कि हर घर में शीला दीक्षित आज भी जीवित हैं. यह उनका परिवार था और उन्होंने 15 साल तक इसकी देखभाल की. हमने लोगों की समस्याएं सुनीं और हमें पता चला कि मुख्यमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा भी नहीं किया है. सड़कों की हालत खराब है, पानी या बिजली नहीं है. अगर मध्य दिल्ली की हालत ऐसी है, तो मैं सोचना भी नहीं चाहती कि बाकी दिल्ली कैसी है.
हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संयुक्त CP संजय कुमार जैन
संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा, आज मतगणना है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं. 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें.
जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा: अलका लांबा
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, मैंने अपना चुनाव अभियान कालकाजी के दर्शन के साथ शुरू किया. हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी तय करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.
हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेंगे: अनिल गोयल
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा, जनता ने मोदी की गारंटी में विश्वास दिखाया है. जनता ने नाकाम, नाकारा, झूठ और लूट की आम आदमी पार्टी की सरकार को नकार दिया है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. मुझे पूरी उम्मीद है की कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से हम बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.
भाजपा का परचम पूरी दिल्ली में लहराने वाला है: हरीश खुराना
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, लोगों के प्यार और लोगों की प्रतिक्रिया से साफ पता चलता है कि भाजपा का परचम सिर्फ मोती नगर में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में लहराने वाला है. हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.
आप को भारी बहुमत मिलेगा: सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, आप को सरकार से हटाने की हर कोशिश की गई लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को भारी बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.
लोग मुझे फिर सेवा का मौका देंगे: अभिषेक दत्त
दिल्ली में चुनाव के नतीजों से पहले कस्तूरबा नगर से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, सच्चाई और हमारी कड़ी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे.
दिल्ली में 'कमल' खिलेगा: सतीश उपाध्याय
भाजपा नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार, सतीश उपाध्याय ने कहा, "जिस तरह से भारत देश विकसित बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में 'कमल' खिलेगा (आप के लिए) कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों के मूड को दिखाते हैं.
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं: शिखा राय
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी विधायक उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, मैं यहां मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं. मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.
हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा: प्रवेश रतन
पटेल नगर से आप विधायक प्रत्याशी प्रवेश रतन ने कहा, हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. आप दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
दिल्ली ने भी मन बना लिया है कि डबल इंजन सरकार चले: दुष्यंत कुमार गौतम
करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, जो डबल इंजन की सरकार पूरे देश में चल रही है उसी को देखते हुए दिल्ली ने भी मन बनाया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार चले. यहां भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति चल रही थी. आज दिल्ली को उससे छुटकारा मिल जाएगा.
हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं, सरकार बन रही: मनीष सिसोदिया
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है. बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है.
मतगणना केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो जीजा बाई आईटीआई में मतगणना केंद्र से है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट आज चुनाव आयोग की ओर से जारी किए जाएंगे.